पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय को आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर फंड से दिए इनवर्टर,पंखे व अलमीरा- उदय कुमार सिंह

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय को आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर फंड से दिए इनवर्टर,पंखे एव अलमीरा
जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के द्वारा लगातार विकास के मानकों पर अच्छी उपलब्धियों को आईडीबीआई बैंक ने भी स्वीकारा और विद्यालय को अपने सीएसआर निधि से कई संसाधनों से उपकृत किया।पटना से खासकर विद्यालय पहुंचे बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार एवं उप महाप्रबंधक राम सुंदर महतो ने विद्यालय के प्रबंधन एवं प्राचार्य उदय कुमार सिंह के नेतृत्व को काफी सराहा। स्थानीय आईडीबीआई बैंक के एजीएम सह चीफ मैनेजर सौरभ कुमार व ऋतुराज शर्मा जी के चयन को सराहा एवं अपने उपस्थित में प्राचार्य को बैंक के सीएसआर फंड से इनवर्टर बैट्री, पंखे एवं अलमीरा प्रदान किए।
महा प्रबंधक ने अनुग्रह स्कूल के गौरवपूर्ण रहे अतीत एवं वर्तमान में प्राचार्य उदय कुमार सिंह के समय में विद्यालय के वैभवपुर्ण सौंदर्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा आज भी सरकारी स्कूल अर्थपूर्ण शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ दया शंकर सिंह ने अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को बेहद नवाचारी एवं तेजतर्रार नेतृत्वकर्ता बताया और कहा कि उन्होंने अनुग्रह स्कूल को एक नई ऊंचाई दिया है। हेडमास्टर ने पूरे आईडीबीआई परिवार को बधाई दिया एवं विकास निधि को सरकारी स्कूलों में व्यय करने की उनकी नीति को सराहा। बच्चों एवं शिक्षकों में काफी खुशी व्याप्त थी।