पटना नगर निगम के सभी सफाईकर्मी का हो रहा प्रदर्शन

विशाल वैभव ।
पटना नगर निगम के सभी सफाईकर्मी का काम 20 जनवरी को बंद रहेगा एवं निगम मुख्यालय मौर्या लोक पटना में विशाल प्रदर्शन होगा इसकी तैयारी को लेकर नूतन राजधानी अंचल में संघ के संयुक्त सचिव राजेश पासवान उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह तथा कंकड़बाग, बांकीपुर व पाटलिपुत्र अंचल में संघ के अध्यक्ष राम सिंह, प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास जलापूर्ति अंचल में संघ के संयुक्त सचिव दिलीप राउत संगठन सचिव मिथलेश भारती आदि ने । निगम कर्मियों के बिच चलाया संपर्क अभियान । ज्ञात हो कि दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने, निजी एजेंसी कर्मियों को निगम कर्मी घोषित करने, एवं निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान , वेतन भुगतान में एकरूपता लाने, 24800 रूपए मासिक मजदूरी भुगतान करने, सभी सफाई मजदूरों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने , सफाई मजदूरों से 6 घंटा काम करने का समय निर्धारित करें। सफाई मजदूरों को साइकिल देने।
स्वस्थ्य सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सृजित पद को पुनर्जीवित कर रिक्त पदों को भरा तीन वर्ष से अधिक समय तक एक ही स्थान पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया जाय सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 20 जनवरी सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल एवं निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन का आह्वान पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ ने किया है संघ के नेताओं ने कहा कि 15 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु मांग पत्र एवं एक दिसंबर सांकेतिक हड़ताल घेराव प्रदर्शन कि लिखीत सूचना माननीय मुख्यमंत्री,माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर आयुक्त, महापौर, उपमहापौर पटना नगर निगम एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी जिला अधिकारी आदि सम्बोधित पदाधिकारियों को दिया जा चुका है । संघ के नेताओं ने कहा कि अब कब तक चुप चाप सहते रहोगे कर्मचारी संघर्ष के अलावा और कोई विकल्प नहीं है संघर्ष के दौरान निगम के होने वाले क्षति का सारा जवाबदेह निगम प्रशासन व राज्य सरकार की होगी ।