वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, 23 स्वर्ण पदक जीत शीर्ष पर रहा नर्मदा हाउस

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज।द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज का10 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया। 23 स्वर्ण पदक जीत कर नर्मदा हाउस शीर्ष पर रहा। प्रतियोगिता का अंतिम दिन भारी रोमांच और उलटफेर भरा रहा।एक से बढ़कर एक खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपने कौशल से प्रभावित किया और अपने हाउस के पदकों की संख्या बढ़ाने में कामयाब रहे।दिन की शुरुआत कक्षा एक के लड़कों के सिंपल रेस से हुई।यमुना हाउस के प्रिंस राज को प्रथम, सरस्वती हाउस के कार्तिक कुमार को द्वितीय, तथा गंगा हाउस के वैभव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 1 की लड़कियों के सिंपल रेस मुकाबले में नर्मदा हाउस की दीक्षा कुमारी को प्रथम, सरस्वती हाउस की रौशनी कुमारी को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस की विजया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

50 मीटर जूनियर गर्ल्स रेस के मुकाबले में गंगा हाउस की सगुन को प्रथम, गंगा हाउस की प्रियंका कुमारी को द्वितीय तथा यमुना हाउस की शाम्भवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा पांच की लड़कियों के म्यूजिकल चेयर रेस मुकाबले में नर्मदा हाउस की आराध्या को प्रथम, गंगा हाउस की पलक को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की प्रियंका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 5 और 6 के जूनियर गर्ल्स लंबी कूद मुकाबले में सरस्वती हाउस की राजनंदिनी को प्रथम, गंगा हाउस की शगुन को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की सृष्टि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 5 और 6 के जूनियर लड़कों के लॉन्ग जम्प मुकाबले में यमुना हाउस के किसन कुमार को प्रथम, सरस्वती हाउस के सत्यम को द्वितीय तथा गंगा हाउस के अमन मिश्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में यमुना हाउस के खिलाड़ी ने 1.19 मीटर कूद कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।सरस्वती हाउस के अंश कुमार ने 1.18 मीटर कूद कर द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के पंकज कुमार ने 1.15 मीटर की कूद लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर गर्ल्स हाई जम्प मुकाबले में गंगा हाउस की खुशी कुमारी ने 0.95 मीटर कूदकर प्रथम यमुना हाउस की संगीता कुमारी ने 0.92 मीटर कूदकर द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की अल्का कुमारी ने 0.90 कूदकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बॉयज जावेलीन थ्रो मुकाबले में सरस्वती हाउस के खिलाड़ी को प्रथम, यमुना को द्वितीय तथा गंगा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर गर्ल्स जैवेलीन थ्रो मुकाबले में यमुना हाउस की खिलाड़ी को प्रथम, गंगा हाउस को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।वार्षिक खेलकूद के समापन के अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने खेल में जो जज्बा दिखलाया वह प्रशंसा के योग्य है। यह खेल आपके भावी जीवन की चुनौतियों के समक्ष मजबूती से खड़ा होने की प्रेरणा देगा। विजेता और उपविजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अन्य टीमों के बेहतर खेल भावना और जुझारूपन दिखाने के लिए प्रशंसा की। अब तक अपराजेय दिख रही सरस्वती हाउस उपविजेता रही। नर्मदा हाउस सर्वाधिक स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रही।
पदक तालिका
हाउस स्वर्ण रजत कास्य
नर्मदा 23 08 18
सरस्वती 21 17 17
यमुना 19 23 12
गंगा 14 27 09