सम्पन्न हुई मास्टर एन्ड मिस बिक्रमगंज जी के स्टार परीक्षा

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज के डिहरी रोड में स्थित रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज के कैम्पस में मास्टर एन्ड मिस बिक्रमगंज जीके स्टार परीक्षा आयोजित की गई। अनुमंडल स्तर पर आयोजित यह परीक्षा रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज द्वारा स्पॉन्सर की गई थी। ज्ञातव्य है कि पिछले माह में सम्पन्न मास्टर एन्ड मिस हैंडराइटिंग एक्सीलेंस-2025 परीक्षा भी रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज ने ही प्रायोजित की थी।आज सम्पन्न जीके स्टार ऑफ बिक्रमगंज-2025 के चयन हेतु आयोजित परीक्षा में कुल 1860 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विद्यालयों से भाग लिया। प्रायोजक रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज के निदेशक प्रकाश आनंद ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से नवयुकों में पढ़ाई-लिखाई के प्रति उत्साह बना रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज इस तरह की और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी।
सेंटर हेड आफताब अंसारी ने बताया कि इस परीक्षा में 8 वर्ष से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेता के रूप में एक छात्र को मास्टर बिक्रमगंज जीके स्टार के अवार्ड से और एक छात्रा को मिस बिक्रमगंज जीके स्टार 2025 के ख़िताब से नवाजा जाएगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में साइकिल और प्रथम दो पुरस्कार के तौर पर टैबलेट, प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा, तृतीय स्थान से 50वें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।बता दें कि सुंदर लिखावट हेतु प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को लैपटॉप और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को साइकिल प्रदान की जाएगी। इस परीक्षा के सफल आयोजन से क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।