वनवासी कल्याण केंद्र रामगढ़ मे मकर संक्रांति महोत्सव का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार झारखंड )-वनवासी कल्याण केंद्र रामगढ़ के तत्वावधान में दिनांक 12.01.2025 को नव प्राथमिक विद्यालय केंदुआ ताड़ हार्वे मांडू के प्रांगण में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया . बताते चलें कि करमाली संथाली मुंडा बस्ती के लोगों के बीच मकर संक्रांति पर्व मनाया गया .समारोह की शुरूआत भारत माता और वीर बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई. तत्पश्चात राष्ट्रगान और स्वागत गीत वहां की करमाली संथाली मुंडा बच्चियों के द्वारा गाया गया. इसके बाद अतिथियों के द्वारा वनवासी कल्याण केंद्र के उद्देश्यों पर विशेष प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में वहां उपस्थित बच्चियों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक गीत और नृत्य का आयोजन हुआ .
इसके बाद वहां के करमाली संथाली और मुंडा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को गर्म टोपी मोजा स्टोल एवं सभी लोगों को चूड़ा तिलकुट का वितरण किया गया। वहां के लोगों की जरूरत के अनुसार वनवासी कल्याण केंद्र के द्वारा एक एकल विद्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया गया है जिस पर रामगढ़ जिला समिति विचार करेगी । कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष श्रीमान विजय अग्रवाल,श्रीमान महेश अग्रवाल (साड़ी वाले) कैलाश अग्रवाल(आर के) कैलाशचंद्र शाह,उमेश मोदी,सुरेश अग्रवाल(हार्डवेयर होम),अनिल मित्तल,श्याम कुमार साहू, गीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, महेश साहू, राजेश मुंडा, संतोष बेदिया, हीरालाल मुर्मू एवं रांची महानगर केंद्र से आए विशिष्ट अतिथि गण श्रीमान विजय केशरी, सुरेश चौधरी, हिरेंद्र सिंह,प्रदीप कुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे