टिकारी के सात आना किला परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर के आवास पर समाज संवाद यात्रा का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (गया )- टिकारी में सात आना किला परिसर में समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर के आवास पर समाज संवाद यात्रा का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रत्नेश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र शास्त्री, किसान नेता मिथलेश शर्मा, एडवोकेट सतेन्द्र शर्मा का स्वागत अंग वस्त्र से डॉ मित्युंजय कुमार ने किया l
इस कार्यक्रम में जातीय जनगणना में भूमिहार जाति के उल्लेख पर चर्चा किया गया l 1931 के गजट में भूमिहार ब्रह्मण का उल्लेख किया गया था, लेकिन सरकार ने साजिश तहत इस जातीय जनगणना में भूमिहार का उल्लेख किया है l भूमिहार कोई जाति नहीं है, बल्कि ब्राह्मण की उपजाति भूमिहार ब्राह्मण है lउपस्थित वक्ताओं ने प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग किया l वक्ताओं ने कहा की श्री बाबू ने दलितों को लेकर देवघर मंदिर में प्रवेश किया था l आचार्य किशोर कुणाल ने दलितों को पुजारी बनाकर उनका उत्थान किया l उपस्थित वक्ताओं ने समाज की मजबूती से देश को मजबूती मिलेगी l इस समाज ने देश को डॉ श्री कृष्ण सिंह, सर गणेश दत्त, स्वामी सहजानंद सरस्वती, रामधारी सिंह दिनकर और आचार्य किशोर कुणाल जैसा रत्न दिया है l सभा में आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का विरोध किया गया, एवं राजनीति में सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग किया गया l मुख्य अतिथि डॉ चौधरी ने कहा कि उनकी टीम जातीय जनगणना में समाज के नामकरण के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज किशोर सिंह ने किया,संचालन हिमांशु शेखर और डॉ सुबोध शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन हिमांशु शेखर ने किया l इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण, आहार फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित प्रकाश,रविंन्द्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष मदन शर्मा,सतेंद्र शर्मा, धीरज शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि धर्मवीर शर्मा ऊर्फ बुलबुल जी, मुकेश शर्मा, पुलेन्द्र सर्वण,आर्या अर्चित, सतीश शर्मा,विनोद शर्मा, नीरज शर्मा, चंदन शर्मा, गौरव शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए l