गया-बोधगया रोड स्थित गया आई टी आई के सामने खादी बोर्ड के पांच बिगहा कैम्पस में बहुमंजिला खादी मॉल बने- कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद .
गया( बिहार)-बिहार राज्य खादी बोर्ड का गया-बोधगया रोड स्थित गया आई टी आई के सामने पांच बिगहा के कैम्पस में बहुमंजिला खादी मॉल बनाने की मांग कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है।मांग करने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, ओंकार नाथ सिंह, युगल किशोर सिंह, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, उज्जवल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान वाला गया शहर में बिहार राज्य खादी बोर्ड का पांच बीघा के बाउंड्रीवाल को कई लोग सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे हैं,
कई बार शहर में जमीन माफियाओं द्वारा यह हल्ला भी उड़ाया जाता है कि यह जमीन बिक्री का है।नेताओ ने कहा कि गया शहर का मानपूर जिसे कानपुर, मैनचेस्टर के नाम से विख्यात है, जहां हज़ारों- हज़ार हैंडलूम, पावर लूम, हस्त करघा, से सूती कपड़ों का निर्माण होता है, परंतु उन्हें अपने कपड़े बेचने का बेहतर स्थान नहीं है, परंतु खादी बोर्ड के पांच बीघा जमीन पर खादी_ हैंडलूम मॉल बन जाने पर कपड़े की बिक्री आसानी से होगी।नेताओ ने कहा कि मगध क्षेत्र में बिहार राज्य खादी बोर्ड के जगह ग्राम निर्माण मंडल ( खादी भंडार) के वर्षों से होने के कारण यहां बिहार राज्य खादी बोर्ड का ना तो कोई कार्यालय है, ना ही कोई दुकान, इसलिय खादी बोर्ड के इस बीच शहर एवं बोधगया जाने वाले रास्ते पर पांच बीघा जमीन में बहुमंजिला मॉल बनने से सरकार एवं आमजन को काफी फायदा होगा।