29 दिसंबर 2024 को टिकारी नगर व्यावसायिक संघ मनाएगा 13वां समर्पण समारोह – गौरी शंकर केसरी

-समर्पण समारोह कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी विपत्ति में धैर्य ही जीवन है.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- टिकारी नगर व्यावसायिक संघ के तत्वाधान में 13वां समर्पण समारोह का आयोजन दिनांक- 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को समय दोपहर 1:30 बजे टिकारी थाना के निकट किया जाएगा. उक्त जानकारी समर्पण समारोह समिति टिकारी गया के गौरी शंकर केसरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. उन्होंने आगे कहा कि
यह कार्यक्रम बुद्धिजीवियों एवं व्यवसाययों के सहयोग से समर्पण समारोह किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के दौरान विपत्ति में धैर्य ही जीवन है संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के बाद असहायो के बीच कंबल वितरण की जाएगी.