मुजफ्फरपुर पान/स्वांसी (तांती, तत्वा) समाज जिला कमिटी तांती/तत्वा को पुनः अनुसूचित जाति में शामिल कराने हेतु बिहार विधानसभा में पान/स्वांसी (तांती/तत्वा) समाज की आवाज बनकर आवाज उठाने हेतु मांग की

विशाल वैभव,
आज दिनांक 22/12/2024 दिन रविवार को मुजफ्फरपुर पान/स्वांसी (तांती, तत्वा) समाज जिला कमिटी बिहार ने पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह काॅंटी राजद विधायक माननीय इसराइल मंसूरी जी के आवासीय कार्यालय पर बिहार के अनुसूचित जाति के क्रमांक 20 पर अंकित पान/स्वांसी अनुसूचित जाति के उपाधि वो पर्यायवाची नाम तांती/तत्वा को पुनः अनुसूचित जाति में शामिल कराने हेतु बिहार विधानसभा में पान/स्वांसी (तांती/तत्वा) समाज की आवाज बनकर आवाज उठाने हेतु एवं मुजफ्फरपुर जिले में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पान/स्वांसी (तांती/तत्वा) समाज को आगामी बिहार विधानसभा सन् 2025 के चुनाव में उचित राजनैतिक हिस्सेदारी दिलवाने के संबंध एवं विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।जिस पर पूर्व मंत्री सह काॅंटी राजद विधायक माननीय इसराइल मंसूरी जी ने मुजफ्फरपुर पान/स्वांसी (तांती/तत्वा) समाज जिला कमिटी के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके समाज की माॅंगो को हम बिहार विधानसभा के आगामी सत्र सहित बिहार के भविष्य वो नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के पास रखेंगे।साथ ही कहा कि आप लोगों की समाज की सभी मांगे जायज है।इस दौरान ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में मुजफ्फरपुर पान/स्वांसी(तांती, तत्वा) समाज जिला कमिटी के जिलाध्यक्ष श्री राम चरित्र दास,श्री संतोष दास (जिला कार्यकारी अध्यक्ष),श्री सूरज दास,श्री सुरेन्द्र दास,श्री रामचन्द्र दास,श्री शिव पूजन दास,श्री रतिश दास,श्री राकेश दास,श्री संजय दास,श्री प्रमोद दास,श्री जित लाल दास सहित मुजफ्फरपुर पान/स्वांसी (तांती/तत्वा) समाज जिला कमिटी के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।