ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव खाद्य निरीक्षक(एमओ), सभी सहायक आपूर्ति पदाधिकारी के साथ आपूर्ति विभाग की मासिक बैठक की गई।

WhatsApp Image 2024-12-23 at 16.32.47

मनोज कुमार,

गया- डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव खाद्य निरीक्षक पदाधिकारी को निर्देश दिया है हर माह हर सप्ताह नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करें। निर्धारित मात्रा के कम अनाज या अधिक शुल्क लेना या हर माह अनाज न वितरण करना, अनाज का स्टॉक एंट्री के साथ साथ प्रदर्शित न करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करे।
नए राशन कार्ड के समीक्षा में डीएम ने कहा कि जो राशन कार्ड बन गए हैं उन कार्डो को विकास मित्र के माध्यम से डोर टू डोर वितरित करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिस पंचायत में अधिक संख्या में राशन कार्ड हैं उसे स्थिति में उस पंचायत में कैंप लगाकर राशन कार्ड का वितरण करवाये साथ ही यह सुनिश्चित करवाये की राशन कार्ड वितरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता रहे।
डीएम ने अभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव एमओ को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के अनुसूचित टोलो में विशेष रूप से कैम्प लगाकर राशन कार्ड निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आपके क्षेत्र के वैसे सलम एरिया जहां राशन कार्ड नहीं बना है उन क्षेत्र को चिन्हित कर इस क्षेत्र में कैंप लगाकर उन्हें राशन कार्ड जोड़ने की कार्रवाई करें।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।