नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वाधान में 19 दिसंबर को युवा यूथ हॉस्टल में किया गया भव्य तरीके से मगही कवि सम्मेलन- पूजा ऋतुराज.

WhatsApp Image 2024-12-20 at 15.22.17

विश्वनाथ आनंद
पटना( बिहार)- नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान पटना के तत्वाधान में दिनांक 19 दिसंबर 2024 को 10:30 बजे युवा यूथ हॉस्टल में भव्य मगही कवि सम्मेलन आयोजित किया गया . जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार, पत्रकार ,समाज सेवी, व्यक्तियों को अंतर्राष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान एवं उत्कृष्ट बाल कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय मगध बाल श्री अंतर्राष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया . इस संबंध में संस्था के सचिव पूजा ऋतुराज ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि 29 वरिष्ठ मगही कवि, साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी तरफ 20 बाल कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय मगध बाल श्री से सम्मानित की गई. पूजा ऋतुराज ने आगे कहा है कि कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि बाबा विवेक द्विवेदी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह, प्रोफेसर दिलीप कुमार, अरविंद कुमार सिंह ,राष्ट्रकवि दिनकर जी के पौत्र रविंद्र रंजन, सुनील सेवक, वरिष्ठ भाजपा नेता मधेश्वर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की गई. उन्होंने आगे कहा है कि यह कार्यक्रम अपने माता स्वर्गीय सियामणि देवी,पिता स्वर्गीय रामरतन प्रसाद सिंह के स्मृति दिवस समारोह के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर रही हूं . उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को वस्त्र एवं खाद्य पदार्थ भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.