बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान-कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार)-अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के आह्वान तथा बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर आज गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान में गया समाहरणालय के समक्ष स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क के पास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया ।पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में शामिल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, टिकारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुमंत्र कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष सादुललाह फारुकी, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, डॉ देविका सय्यार मिश्रा, विद्या शर्मा,विपिन बिहारी सिन्हा, दामोदर गोस्वामी, कुंदन कुमार, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, टिंकू गिरी, शशि कांत सिन्हा, नवाब अली, धर्मेंद्र कुमार निराला, ओंकार शक्ति, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शिव कुमार चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि, सुनील कुमार राम भुवन राम, प्रद्युम्न दुबे ,धीरज कुमार वर्मा, शिवनाथ प्रसाद, बृजेश राय, अर्जुन प्रसाद , राम सेवक कुशवाहा, रवीन्द्र सिंह, करजनी , ,रणजीत सिंह,जितेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, परशुराम सिंह,आयुष कुमार, साजिद आलम, शशांक भूषण, राज कुमार रजक, राजु कुमार आदि ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पर राज्यसभा में केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री द्वारा अनर्गल टिप्पणी करने से सम्पूर्ण भारतवासि आक्रोशित है, तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
नेताओ ने बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के गगनभेदी नारों को बुलंद करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रियांका गाँधी के नेतृत्व में तथा बिहार में लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के दिशानिर्देशन में बाबा सहाब के अपमान के खिलाफ संसद से सड़क तक जबरदस्त आंदोलन जारी रहेगा जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी के लिए माफ़ी मागें,तथा तुरंत इस्तीफा दे।नेताओ ने कहा कि बीते कल सम्पूर्ण भारत के राज्य मुख्यालय पर आयोजित धारदार प्रदर्शन में उत्तरप्रदेश के कॉंग्रेस के जांबाज साथी प्रभात पांडेय तथा असम के मृदुल इस्लाम की मौत पर देशभर के कॉंग्रेसजन शोकाकुल है, परंतु इनकी शहादत को हम कॉंग्रेसजन बेकार नहीं जाने देंगे.नेताओ ने कहा कि आज संसद परिसर में जिस तरह सत्ता पक्ष के सांसदों द्वारा गुंडागर्दी कर रहे थे, उससे कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन डरने वाली नहीं है.