संत गाडगें बाबा का पुण्य तिथि मनाया

विशाल वैभव,
पटना 20 दिसम्बर 2024, अखिल भारतीय धोवी महासंघ एवं पटना जिला रजक समिति के पदाधिकारीयों, सदस्यों एवं बम्बई, गुजरात, उत्तर प्रदेश से आये प्रतिनिधियों में न्यु कैप्टिल, धोवी घाट, पटना में स्थापित आदमकद मूर्ति संत गाडगे बाबा पर माल्यअपन एवं पूुष्प चढ़ाकर पुण्य तिथि मनाया गया।
श्री रामबिलास प्रसाद, प्रधान महासचिव ने बताया कि बम्बई के संत गाडगे संस्थन धर्मशाला बम्बई से आई श्रीमति मयुरी सोनी, उत्तर प्रदेश के चैधरी आर.एन. मानव संस्थापक संत गाडगे उथान सेवा समिति, गुजरात प्रदेश के अनिल स्वामी, हम पार्टी के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष वी.एल.वश्ैयन्त्री, ई० राजेन्द्र प्रसाद, हरिलाल मधुकर, कारू रजक, अनिल रजक, सुधीर रजक, अशोक रजक, रंजित कुमार, छोटु रजक विदेश्वनी प्रसाद, साधना देवी, विन्देशवर (थारू), जितेन्द्र ने संत गाडगे बाबा के पुण्य तिथि पर उनके उपदेशो पर प्रकाश डाला।
श्री प्रसाद ने मयुरी सोनी को बिहार प्रदेश में आकर कैंसर रोग जैसे खरतनाक बिमारी के ईलाज एवं गरीब परिवारों का मुजफ्फरपुर में 600 (छः सौ) कमरा का धर्मशाला की व्यवस्था पर बधाई दी। साथ ही बाबा के उपदेशों पर लोकअर्पण करने पर खुशी व्यक्त किया ।
श्री प्रसाद ने यह भी जानकारी दी की फरवरी 2025 में दो दिवसीय संत गाडगे बाबा के जयन्ती के अवसर पर 26 एवं 27 फरवरी को न्यु कैप्टिल, धोवी घाट, पटना के प्रांगण में कार्यक्रम मयुरी सोनी जी के द्वारा किया जायेगा। जिसमें बिहार के गरीब लोगों के संत गाडगे के संस्थान द्वारा उपहय की व्यवस्था की गई है।