मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर भव्य रूप प्रभात फेरी के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया

मनोज कुमार ।

आज दिनांक 26/11/24, मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर भव्य रूप प्रभात फेरी के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमे सरकारी वि‌द्यालयो :-
+2 हरिदास सेमिनरी, गया, +2 जिला स्कूल गया, हादी हाशमी विद्यालय, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, रामरुचि कला इंटर विद्यालय, उर्दू गर्ल्स विद्यालय, महावीर इंटर विद्यालय, राजकीय कन्या इंटर स्कूल, गया उच्च विद्यालय एव टी० मॉडल इंटर विद्यालय के लगभग 1500 विद्यार्थियो के द्वारा भाग लिया गया। सुबह समय 8:00 बजे टॉवर चौक पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त महानिषेध की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखा कर प्रभात फेरी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ सभी विद्यार्थियो ने मधनिषेध नारो के साथ गाँधी मैदान में स्थित स्टेडियम में समारोह का समापन किया गया। कार्यक्रम उपस्थित सभी विद्यार्थियो एवं कर्मियो के लिए अल्पहार की व्यवस्या भी की गई थी।

मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर सभी सरकारी विद्यालय में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता के कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों के द्वारा
बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। सभी सफल विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है:-
वाद-विवाद के सफल अभ्यर्थियों के नाम ① प्रथम स्थान पर नैन्सी कुमारी (+2 HS Sanyas aashram) ②द्वितीय स्थान पर जीतू मौर्य (+2 जीला स्कूल गया) ③ तृतीय स्थान – संजना कुमारी (हरिदास सेमिनरी स्कूल)

चित्रकला के सफल अभ्यर्थियो के नाम
प्रथम स्थान पर -यश लोहानी (महावीर इंटर कॉलेज)
दुतिये स्थान- मो० अलतमाग (हादी हाशमी) तृतीय स्थान अभिषेक कुमार सिंह, (+2 जीला स्कुला गया)

निबंध प्रतियोगिता में सफल अभ्यार्थियो नाम
① प्रथम स्थान पर – खुशी कुमारी (+2 हरिदास सेमनारी)
② द्वितीय स्थान पर – स्नेहा कुमाटी (हरिदास सेमिनरी
रकुल गया
3 आलिया फिरदौस – (+2.गया हाई स्कूल)