गला व्यवसाई के दुकान से चोरो ने उड़ाए गला के बक्सा समेत रुपये

WhatsApp Image 2024-12-13 at 6.48.23 PM

चंदन मिश्रा ।

घटना के लगभग ढाई घंटे बाद पहुँची पुलिस लापरवाही।

शेरघाटी।शहर के गोला बाजार स्थित मुख्यमार्ग पर गला व्यवसाय के दुकान से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए बहुत घटना के जानकारी देते हुए पीड़ित व्यवसाय दिनेश साव ने बताया कि मेरे दुकान के बक्से का गला रखा हुआ था।जिसमें लगभग एक लाख रुपए एवं आवश्यक कागजात रखे हुए थे,मैं तकरीबन 2 मिनट के लिए बाथरुम करने अपने दुकान से बाहर निकाला उतने ही देर में मेरे दुकान से गला का बक्सा गायब हो गया।

जब मैं यहां पहुंचा तो देखा कि मेरे दुकान का बक्सा गायब है हालांकि काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।
उक्त घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस वहाँ पहुँची लेकिन खानापूर्ति करते हुए चली गई।
इधर जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो बच्चे को बक्सा ले जाते हुए देखा जा रहा है,
जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस इस पर कोई भी करवाई नही किया जा रहा है।
बता दे की शेरघाटी शहर में आए दिन दुकानदारों के दुकान से सामान चोरी करना एवं अन्य सामान को चोरी करने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है,और शेरघाटी पुलिस हाथ पैर हाथ रखकर सोई हुई है जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है।
इधर व्यवसाय करने वाले लोगो का कहना है कि पुलिस पदाधिकारी के लापरवाही के कारण शहर में लगातर ऐसी घटना हो रही है।
पुलिस के कार्य शैली बेहतर नहीं दिख रही है जिससे चोर उच्चके काफी आसानी से चोरी कर ले रहे हैं और फरार हो जा रहे हैं।
उक्त घटना को लेकर शेरघाटी थाना अध्यक्ष से संपर्क साधा गया लेकिन थाना अध्यक्ष से बात नहीं हो पाई।