समाजसेवक बमेंद्र को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में मिला वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान- बमेंद्र

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-सामाजिक कार्य के लिए जीवन समर्पित कर चुके औरंगाबाद के रक्त सेवक बर्मेंद्र कुमार सिंह को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिला में वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान के साथ-साथ जीवनदाता सम्मान एवं रक्त योद्धा सम्मान से नवाजा गया। दुआर्स रक्तदाता परिवार निमती , जिला अलीपुरद्वार,पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। रणजीत मिश्रा द्वारा आयोजित वीर बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में देश के अलग-अलग प्रदेशों सहित नेपाल, भूटान एवं हांगकांग के रक्तदान क्षेत्र में सेवा देने वाले 150 रक्त सेवक एवं रक्त सेविकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रणजीत मिश्रा ने बताया कि मेरा इस सम्मान समारोह के साथ साथ आयोजित रक्तदान शिविर में 117वा रक्तदान पूरा हुआ और मैं ऐसे पिछड़े और गरीब क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करता हूं एवं उनसे रक्तदान करने का प्रयास करता हूं।
रणजीत मिश्रा का प्रयास है पूरे हिंदुस्तान में रक्त क्रांति लाना ताकि रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो इसके लिए मिशन रक्त क्रांति हिंदुस्तान का आगाज भी उनके द्वारा किया गया है। समारोह में वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान के साथ-साथ 16 रक्त सेवक एवं रक्त सेविकाओं को जीवन दाता सम्मान एवं रक्त योद्धा सम्मान से नवाजा गया। रक्तदान के प्रति औरंगाबाद के बमेंद्र का जीवन समर्पित है एवं इनका प्रयास भी रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने का है जो अब दिखने लगा है। वर्ष 2015 से बमेंद्र रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं। खुद रक्तदान करते हैं, युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं किसी भी खास मौके पर शादी की सालगिरह हो या जन्मदिन हो लोगों से रक्तदान की अपील करते हैं। अलीपुरद्वार के निमती में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में बमेंद्र को वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान, जीवनदाता सम्मान एवं रक्त योद्धा सम्मान के साथ-साथ मेडल, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। मंच का संचालन झारखंड ,धनबाद के रक्त सेवक रवि सिंह द्वारा किया गया। बमेंद्र ने कहा कि यह सम्मान उन सभी मित्रों ,रक्तदानियों को समर्पित है जिनकी वजह से आज देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने, मिशन रक्तदान हिंदुस्तान के तहत अलग-अलग प्रदेशों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का हौसला मिला है।