रामेश्वर प्रसाद +2 उच्च विद्यालय बेलागंज गया का शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया स्थापना दिवस

WhatsApp Image 2024-12-12 at 4.34.08 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- रामेश्वर प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज गया का स्थापना दिवस शिक्षक छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में मनाया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान मोहम्मद अबरार आलम ने सभी शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ संयुक्त रूप से केक. कटकर एक दूसरे को बधाई दिया,और विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस कार्यक्रम में अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार राजू ,प्रदीप कुमार, मार्च अनीश कुमार, रशीद अनवर, रिंकू मैडम, श्वेता मैडम, दीपक , दिलीप, रानी, शिवांगी, वाणी मैडम, पंपी मैडम, सोनी मैडम मुख्य रूप से शामिल थे .

इस अवसर पर विद्यालय में खेल कार्यक्रम एवं निबंध प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी इत्यादि लगाई गई .इस कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वालों में मुन्ना कुमार ,आदित्य कुमार चांदनी कुमारी, शीलू कुमारी, रितु कुमारी, गुड़िया कुमारी, अनिकेत अली हसन, आदित्य इत्यादि को प्रस्तुत किया गया .अंत में अभिमन्यु कुमार ने इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन किया .