अनुग्रह स्कूल के सत्येंद्र चौधरी एक बेमिसाल शिक्षक थें : चेयरमैन

WhatsApp Image 2024-12-12 at 4.33.54 PM

-सेवानिवृति के उपरांत विद्यालय ने दिया शिक्षक को हार्दिक विदाई।
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीस नवंबर को सेवानिवृत हुए वरीय शिक्षक सत्येंद्र चौधरी के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों क्रमशः नगर परिषद चेयरमैन उदय गुप्ता, डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह, चेयरमैन रेडक्रॉस सतीश कुमार सिंह एवं शिक्षाविद शिव नारायण सिंह ने सतेंद्र चौधरी को अंगवस्त्र, माला एवं अन्य कई उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दिए। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर सतेंद्र चौधरी के द्वारा विद्यालय को प्रदान किए गए मूल्यवान अठारह वर्षों की सेवा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए वह बैकबोन जैसे थें और विद्यालय के लिए उनका सहयोग बहुआयामी था।

चेयरमैन उदय गुप्ता ने उन्हें भविष्य में भी विद्यालय से जुड़े रहने को कहा। डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने कहा कि शिक्षक सतेंद्र चौधरी के सादगी, समर्पण एवं सरलता के वह कायल रहे हैं। चेयरमैन रेडक्रॉस सतीश कुमार सिंह ने अनुग्रह मध्य विद्यालय को अपने दिल के करीब बताया और उसके विकास में निरन्तर सहयोगी रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराया। शिक्षाविद शिव नारायण सिंह ने चौधरी जी को विद्यालय का अमूल्य निधि बताया और उनके विद्यालय के प्रति समर्पण को याद करते हुए बेहद भावुक हो गए। सतेंद्र चौधरी ने कहा कि वह अपने शिक्षकीय सेवा का आरंभ एवं अंत अनुग्रह स्कूल से किया जो अतिसौभाग्य जैसा है। उन्होंने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के नेतृत्व को काफी सराह। विद्यालय के बच्चों के साथ साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ने भी चौधरी जी को भेंट देकर विद्यालय से विदा किया।