पूर्व डी, जी, पी, अभ्यानंद जी ने भोजपुरिया जन मोर्चा के बने राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार
संवाददाता ।
आज एम्स गोलबर दानापुर के पास पूर्व डी जी पी, अभ्यानंद जी के आवास पर भोजपुरिया जन मोर्चा के केंद्रीय कमिटी की बैठक हुई जिस बैठक का अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने किया एवम संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी गोरखनाथ अकेला ने किया, जहा पर पूर्व डी जी पी अभ्यंनंद जी को पार्टी का मुख्य सलाहकार सह संरक्षक, बनाया गया एवम निर्भय जी, निरंजन जी,मनोज जी को राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य बनाया गया, एवम सभी लोगो को नियक्ति पत्र दिया गया,जहा पर राष्ट्रीय सचिव विनोद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हरखेन सिंह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जायनाथ सिंह जितेंद्र सिंह,कमलेश कुमार, सामिल थे,
सर्वसम्मती से 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को गांघी मैदान पटना मे वोटर अधिकार रैली करने के लिए सहमति हुई,आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सहयोगी जी ने कहा कि =पूर्व डी जी पी अभ्यानंद जी को पार्टी मे आने से यह पार्टी तिब्र गति से आगे बढ़ेगी एवं गरीबो को 5 डिसमिल जमीन एवम आर्थिक आजादी के तहत हर वोटर को हर महीना 10 हजार रुपया के लिए हो रहे आंदोलन को तेज करने मे मदद मिलेगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी गोरखनाथ अकेला ने कहा कि =हम लोग पुरे देश मे वोटरों को जगाने का अभियान चला रहे है हर जिला प्रखंड मे धरना प्रदर्शन हो रही है और समाजिक न्याय एवम संबिधान को ध्यान मे रख कर हो रही है क्यो की आजादी के लम्बे समय के बाद आज भी करोड़ो लोगो को रहने के लिए अपना जमीन नहीं है एवम जिस जमीन पर देश आजाद होने के पूर्व से उनका घर है उस जमीन का पूरा स्वामित्व नहीं है जो बिलकुल अन्याय है, साथ ही पुरे देश के प्राकृतिक संसाधन मे सबका बराबर का हक है जो मिलना चाहिए सरकार देश के सभी 90 करोड़ वोटरों को वोटर पेंशन के रूप मे हरेक महीना 10 हजार रूपये दे,एवम निजी हित वाली बंदरबाट योजना बंद करे, अन्यथा आने वाले समय मे देश के वोटर अपना सबसे ताकतवर हथियार वोट से सरकार को सबक सिखायगे, इसके लिए सभी वोटरों को 9,फरवरी 2025 को गाँधी मैदान पटना मे हो रहे वोटर अधिकार रैली मे भाग लेने का आह्वान किया,
साथ ही कहा की पूर्व डी,जी, पी अभ्यानंद जी को पूरा देश जनता है वे ईमानदार एवम लब्धप्रतिष्ठित ब्यक्ति है जो विधिवत पार्टी मे शामिल हुए पटना से विशाल वैभव की विशेष रिपोर्ट