भक्ति जागरण में सिंगर रानी गुप्ता व शिवांगी लता के बोल पर जमकर थिरके श्रद्धालुगण

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत के नीचे बाजार स्थित राज शिवलाय मंदिर के समीप छठ पूजा समिति द्वारा शनिवार की रात्रि में भक्ति जागरण में बनारस से आई सिंगर रानी गुप्ता एवं झाझा से आई सिंगर शिवांगी लता ने अपनी आवाज की मिठास से महिला एवं पुरुषों को जमकर थिरके।वहीं नीचे बाजार धनार्जय नदी घाट के किनारे निर्माणाधीन सूर्य मंदिर को लेकर आर्थिक सहयोग हेतु लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि छठ पूजा को लेकर शनिवार की रात्रि एक भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था।जिसका उद्घाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चन्द्रवंशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष,गौरव शांडिल्य गगन,प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी,विहिप उपाध्यक्ष मनीष सिंह,अरविंद विश्वकर्मा,संयोजक पिन्टू वर्मा व सह संयोजक सन्दीप वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।वहीं भक्ति जागरण के मौके पर आये अतिथियों,बजरंगदल,विहिप व छठ पूजा समितियों के सदस्यों के अलावे जागरण में आये महिला व पुरुष सिंगरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।भक्ति जागरण की शुरुआत रात्रि के लगभग 8:30 बजे हुई।जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भक्ति जागरण का भरपूर लुफ्त उठाया।भक्ति जागरण में पटना से आये सिंगर चुन्नू बाबा व शिव गुप्ता के अलावे रजौली के स्थानीय सिंगर सुभाष शान द्वारा भी शानदार प्रस्तुति की गई।

कैकई भरत संवाद और मंथरा को शत्रुधन द्धारा दंड | Shri Ram Katha | – YouTube

वहीं नीचे बाजार के राज शिवलाय के पास निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चन्द्रवंशी ने कार्यक्रम के मंच से पांच लाख इक्यावन हजार रुपये दान देने की बात कही।वहीं आर्मी से वीआरएस लिए परसा गांव निवासी डॉ. रविंद्र यादव ने मंदिर के गुम्बद के निर्माण कार्य का जिम्मा लिया।इसके अलावे बाजार के आशीष कुमार एवं पप्पू साव ने मंदिर के छत ढ़लाई में उपयुक्त होने वाले सीमेंट देने की घोषणा की।वहीं छठ पूजा समिति ने श्रद्धालुओं से सूर्य मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की बात कही।इस मौके पर राज शिव मंदिर अध्यक्ष संतोष सिंह,वार्ड संख्या 10 के पार्षद सन्तोष वर्मा,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित सिंह, मुकेश दास, सुबोध साव,राज शिव मंदिर उपाध्यक्ष नवीण कन्धवे, सनोज कुमार संगम के अलावे सैकड़ों श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

You may have missed