डीएम सीधे गया जी डैम पहुचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ सफाई का बेहतर इंतेजाम रखे

मनोज कुमार ।

गया, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा लागातर सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया है। इसी कड़ी में आज संध्या में रियल टाइम अर्घ्य के दौरान रौशनी की उपलब्धता, साफ सफाई, गहरे पानी मे बैरिकेडिंग इत्यादि का निरीक्षण किया गया। डीएम ने सूर्यकुंड, गया जी डैम, सीताकुंड, झारखंडी घाट, आयुर्वेदिक कॉलेज घाट आदि का निरीक्षण किया।सूर्यकुंड तालाब के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया कि सूर्यकुंड आने वाले सभी रास्तो को ठीक करवाये, जहां भी उबड़ खाबड़ है, आज ही रात्रि तक ठीक करवा लें। चुकी सूर्यकुंड में 20 फ़ीट से भी ज्यादा गहरा पानी है इसीलिये मजबूती से बैरिकेडिंग की अत्यंत आवश्यक है, हर हाल में मजबूत बैरिकेटिंग करवाये। फिसलन को ध्यान में रखते हुए और अतिरिक्त कर्मियों को लगवाकर काई को साफ करवाये। रौशनी की पूरी इंतेजाम रखे कॉहि भी कोई डार्क स्पॉट नही रहे। जगह जहग पर चेंजिंग रूम और नियंत्रण कक्ष भी बनवाये साथ ही सूर्यकुंड में गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति रखे।

इसके बाद डीएम सीधे गया जी डैम पहुचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ सफाई का बेहतर इंतेजाम रखे। रौशनी की भी जांच कर ले। जहां कॉहि कम लगे, लाइट की संख्या को बढ़वा दे। इसके बाद डैम से सीधे पैदल पूल होते हुए सीताकुंड पहुचे और बैरिकेटिंग की मजबूती जांच करने को कहा। इसके बाद पंचदेव घाट में और आगे तक बैरिकेटिंग करवाने को कहा है।इसके पश्चात झारखंडी घाट का निरीक्षण किया, चुकी झारखंडी घाट में अति गहरा पानी को देखते हुए प्रतिबंधित घाट घोषित किया गया है। आम जनों से अपील है कि झारखंडी घाट का प्रयोग न करते हुए अन्य घाटों का प्रयोग करें।इसके पश्चात आर्युवेदिक कॉलेज घाट का निरीक्षण करते हुए घाट तक पहुच हेतु पहुच पथ समतल करवाने को कहा है। साथ ही रौशनी की कमी दिखने पर और अतिरिक्त लाइट की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया है।डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा सह विधि व्यवस्था श्री पंकज कुमार को निर्देश दिया है कि सभी घाटों पर आमजनों की सुरक्षा एव सहायता के उद्देश्य से सभी तैयारियां को पूर्ण करवा ले। यह पर्व आस्था का पर्व है। साफ सफाई पर विशेष बल दिया जाना है।
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त गया नगर निगम कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता आपदा सह विधि व्यवस्था, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, उप नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।