मोदी सरकार का मतलब झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली,जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ आदि ने कहा कि झूठ, छल, जालसाजी, लूट, और प्रचार यही है मोदी सरकार के पांच विशेषन जिसके माध्यम से देश के 140 करोड़ जनता के साथ क्रूर मजाक कर रही है।

नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( बी जे पी) में बी का मतलब विश्वासघात है, जबकि जे का मतलब जुमला है, प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों की वादा किया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है ।
नेताओं ने कहा कि आर्थिक असमानता 100 साल के उच्चतम स्तर पर है। महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति गिरना, दिल्ली हवाई अड्डा का छत गिरना,अयोध्या में राम मंदिर के छत् से पानी टपकना , अटल सेतु में दरार पड़ना आदि उद्घाटन के कुछ दिनों बाद होना, अनगिनत रेल दुर्घटना होने के बाद भी रेल मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं।
नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके दस वर्षो के कार्यकाल में 70 पेपर लीक होना, सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेच कर पांच लाख नौकरियां छीनने, घरेलु बचत 50 साल के निचले स्तर पर गिरना, खाद्यपदार्थों की कीमतें का आसमान छुना, डॉलर की तुलना में रुपये का अब तक के सबसे निचले स्तर पर, 10 वर्षो के कार्यकाल में 150 लाख करोड़ रुपए विदेशी कर्ज लेकर प्रत्येक भारतीय को 1. 5 लाख रुपये का कर्जदार बनाने का काम किया।