केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एनडीए कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मोत्सव

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के रफीगंज स्थित डाक बंगला मोड़ के समीप लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एनडीए कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया. इस दौरान रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, लोजपा अनुसूचित जाति अध्यक्ष सुबोध पासवान, जितेंद्र पासवान, वीरेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री रणधीर सिंह, अवधेश पासवान, डॉ उपेंद्र पासवान, विनोद कुमार दास सहित दर्जनों लोगों ने संयुक्त रूप से केक काटकर ईश्वर से दीर्घायु होने की कामना किया.

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह कहा कि लोजपा (रामविलास) सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान युवा पीढ़ियो के लिए आइकॉन है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान देश के विकास के साथ-साथ बिहार को विकसित राज्य के सर्वोत्तम श्रेणी में पहुंचाने के लिए पूरी तरह से कटिबंध हैं. उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट रहे . जिसके लेकर काफी चिंतन करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कुशल है. जिसके लेकर देशवासी काफी खुश है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा की चुनाव में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. जिसका परिणाम भी अच्छा होगा.

You may have missed