महाबोधि एक्स्प्रेस को भागलपुर तक विस्तारित करने के बजाय दिल्ली के लिए एक और ट्रेन शुरू हो -कॉंग्रेस
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- वर्षो संघर्ष के उपरांत गया से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सन 2003 यानी आज से 21 वर्ष पहले शुरू हुआ था, तथा गया – बोधगया के वैश्विक महत्व को देखते हुए इसका नाम महाबोधि एक्स्प्रेस रखा गया था।महाबोधि एक्स्प्रेस के परिचालन से गया, जहानाबाद, अरवल,औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, भभूआ जिला के लोगों को दिल्ली आने-जाने में काफी सहुलियत होने लगा।
31 या 1 तारीख कब मनाएंगे दीवाली और कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न ताकी धन धान्य की हो वृद्धि
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, विद्या शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार , युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह सरोज जैन, राजेश अग्रवाल, उदय शंकर पालित, बलिराम शर्मा, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद आदि ने कहा कि विगत 21 वर्षो से मगधवासियों के लिए संचालित महाबोधि एक्स्प्रेस को सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरे प्रमंडल भागलपुर तक विस्तारित करने से मगध के लोगों को सीट की किल्लत, असुविधा तथा लेट, लतीफ होने से गया से दिल्ली का एकमात्र सीधी ट्रेन को खराब और बर्बाद करने के समान है।
नेताओं ने महाबोधि एक्स्प्रेस के भागलपुर तक विस्तार का मगधवासि भारी विरोध करेंगे, तथा बढ़ाती हुई जनसंख्या, दिल्ली आने-जाने वाले की बढ़ाती तादात को देखते हुए एक और गया से दिल्ली तक कि सीधी ट्रेन चलाने की नितांत आवश्यकता है।
नेताओं ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गया से दिल्ली की सीधी ट्रेन महाबोधि एक्स्प्रेस को भागलपुर तक विस्तारित करने के बजाय मगध प्रमंडल के लोगों एवं गया, बोधगया प्रति दिन आने-जाने वाले हज़ारों लोग की सुविधा को देखते हुए एक और गया से दिल्ली तक का ट्रेन या भागलपुर, नवादा, गया होते नई दिल्ली की नई ट्रेन शुरू करने की मांग किया है।