नगर पंचयात पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने किया छठ घाट का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित राज शिव मंदिर के समीप छठ घाट का निरीक्षण गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने किया।इस दौरान लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के अलावे वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नदी में आमलोगों द्वारा फेंके जा रहे कूड़े-कचरों पर पूर्णतः रोक लगाएं।साथ ही छठ बेहतरीन ढंग से छठ घाट की साफ सफाई किया जाए।वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने सभी वार्ड प्रतिनिधि एवं सफाई-कर्मियों से अपील किया कि वे छठ घाट के आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें।साथ ही कहा कि लोक आस्था के महापर्व कहे जाने वाले छठ पूजा के दौरान नगर क्षेत्र में साफ-सफाई में कोई कमी नहीं रहेगी।

वहीं श्री सूर्य नारायण मंदिर नवनिर्माण के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया छठ घाट के समीप जो बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया है।उस ट्रांसफॉर्मर पर झूल रहे नंगे तार से कभी भी दुर्घटना घट सकती है।हालांकि छठ पूजा के दौरान बिजली विभाग आकर बांस से बैरिकेडिंग कर देता है।किन्तु बिजली विभाग द्वारा कोई स्थायी निराकरण नहीं किया गया है।मौके पर मौजूद रहे छठ पूजा समिति के सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे बाजार का नालियों का पानी छठ घाट की धारा में गिरता है,जिससे नदी का पानी दूषित हो जाता है।सभी लोगों ने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाए।निरीक्षण करने आये पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने साफ-सफाई को लेकर आश्वासन दिया।साथ ही बिजली विभाग को नगर पंचायत के द्वारा आवेदन देकर कवरयुक्त तार लगाने की बात कही गई।इस मौके पर मौजूद छठ पूजा समिति का सुरक्षा प्रमुख जयराम सिंह,राजा सिंह,सोनू सिंह,वार्ड संख्या 6 के प्रतिनिधि सुमित सिंह,वार्ड संख्या 9 के प्रतिनिधि राजू कुमार,गोपाल कुमार,नगर पंचायत सफाई कर्मी चुनचुन कुमार,आदित्य सिंह राजपूत एवं गुड्डू सिंह मौजूद रहे।