पुरस्कृत होने से पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों की बढ़ेगी रुचि : बमेंद्र

-पौधा संरक्षण के लिए बाल दिवस पर सम्मानित होंगे छात्र छात्राएं.
विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद( बिहार )-पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के देख भाल एवं सुरक्षा के लिए औरंगाबाद की चर्चित स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा बारुण प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जनकोप के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।रक्तसेवक समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह ने अपने पिता स्व इंद्रदेव सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर जनकोप विद्यालय में एक दर्जन विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को पौधा के देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी।पर्यावरण के प्रति प्रेम दिखाते हुए आठ छात्र एवं छात्राओं ने पौधारोपण किए पौधों की जिम्मेदारी पूर्वक अच्छी तरह से देखभाल कर संरक्षित की जिसके लिए चौदह नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर उन्हें पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जनकोप के आठवीं के छात्र एवं छात्राओं के साथ बमेंद्र ने चार जुलाई को सागवान,महोगनी,ग्रीन सिमर,नीम एवं चुकुंदी के एक दर्जन पौधे लगाए थे।आठवीं वर्ग की शालु कुमारी,रानी कुमारी,स्वीटी कुमारी,अंजली कुमारी,साक्षी कुमारी,पवन कुमार,हर्षित कुमार,सूरज कुमार,नितेश कुमार एवं अर्चना कुमारी को एक एक पौधा के निगरानी एवं संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। बमेंद्र ने बताया की पुरस्कृत करने से बच्चों का देश सेवा,समाजसेवा एवं पर्यावरण प्रेम के प्रति प्रेरित होंगे एवं उनकी रुचि बढ़ेगी,इसलिए इन बच्चों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।

You may have missed