शव बरामदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, लगभग 30 घंटे बाद शव बरामद

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बीते सोमवार को लालगंज स्थित जगजीवन उच्च स्तरीय कैनाल में डूबे एक व्यक्ति के शव बरामदगी को लेकर मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा सासाराम मुख्य पथ को घंटों जामकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण पुलिस प्रशासन द्वारा शव बरामदगी में बरती जा रही लापरवाही से नाराज थे। हालांकि प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ टीम को भी शव की खोजबीन के लिए लगाया गया था लेकिन ग्रामीण नहर में पानी के अत्यधिक बहाव को लेकर नाराज थे। लगभग 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के कारण ग्रामीण नहर के पानी को बंद करने की मांग कर रहे थे, ताकि जल्द से जल्द शव को खोजा जा सके। बता दें कि लालगंज निवासी संजय सिंह सोमवार की दोपहर तकिया फाल के समीप पुल पार करने के दौरान बाइक से अनियंत्रित होकर नहर के तेज बहाव में गिर गए थे। जिसकी खोजबीन में सासाराम नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम देर शाम तक लगी रही और एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया था।

लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा आरा सासाराम मुख्य मार्ग

शहर के लालगंज नहर पुल के समीप आरा सासाराम मुख्य पथ को मंगलवार की सुबह 7 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक बाधित रखा। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। दरअसल सुबह का वक्त होने के कारण सड़क जाम ने विकराल रूप धारण नहीं किया, लेकिन फिर भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बूझाकर सड़क से हटाया। जिसके बाद मुख्य मार्ग को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।

लगभग 30 घंटे बाद नहर से बरामद हुआ शव

नहर के तेज बहाव के कारण शव की बरामदगी में पुलिस प्रशासन को लगभग 30 घंटे का वक्त लग गया। स्थानीय गोताखोरों की असफलता के बाद प्रशासन ने शव की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ टीम को लगाया, जिसके बाद मंगलवार की शाम शव को नहर से बरामद कर लिया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि लालगंज निवासी संजय सिंह के शव को एसडीआरएफ टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है तथा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

You may have missed