मानपूर के लंबित योजनाओं को पूरा कराने हेतु 27 अक्टूबर से चरणबद्ध जनजागरण आंदोलन
मनोज कुमार ।
भूसूंडा- सलेमपूर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कराने, शादीपुर हैंडलूम टेक्स्टाइल पार्क बनाने तथा इश्वर चौधरी हॉलट, मानपूर स्टेशन, बंधुआ स्टेशन के चहुंमुखी विकास आदि वर्षो पुरानी लंबित मांगों को पूरा कराने हेतु चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया गया।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह मंटू, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, अमरजीत कुमार, गुड्डू सिंह, रंजीत कुमार यादव, जितेंद्र यादव, बाबू लोहार, धर्म भवानी सिंह, मदन सिंह, शंभू शरण सिंह आदि ने कहा कि वर्षो से भूसूंडा- सलेमपूर पशु मेला परिसर में स्टेडियम का निर्माण हेतु 13 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने तथा राज्य सरकार द्वारा 05 करोड़ रुपये अग्रिम राशि मिलने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने,मानपूर के हज़ारों पटवा, तांती परिवार के लिए बनने वाले शादीपुर हैंडलूम, टेक्स्टाइल पार्क का अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने, तथा इश्वर चौधरी हॉलट, मानपूर , बंधुआ स्टेशन के चहुंमुखी विकास नहीं होने से मानपूरवासियों में भारी आक्रोश है।
नेताओं ने कहा कि भूसूंडा स्टेडियम के निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भेजने के बाद, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गया के जिलाधिकारी को मेल के माध्यम से पत्र भेजा गया था, परंतु इस सम्बंध में अभी तक स्थानीय स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है।
नेताओं ने कहा कि हैंडलूम टेक्स्टाइल पार्क का निर्माण नहीं होने से रेसिडेंशियल इलाक़ा के हज़ारों हैंडलूम चलने से लोगों को सोना, पड़ना तो मुश्किल है ही साथ ही साथ उस इलाके के फाल्गु नदी का पानी भी दूषित हो रहा है।
इश्वर चौधरी हालट से प्रति दिन सैकड़ों ट्रक के लोड, अनलोडिंग होने के बाद भी यहां हॉलट का कोई विकास नहीं हुआ, तो दुसरी ओर मानपूर जंक्शन होने के बाद भी नागरिक सुविधाओं की कमी तथा कोई भी एक्स्प्रेस ट्रेन ke ठहराव नहीं होने तथा बंधुआ स्टेशन पर नगण्य नागरिक सुविधा तथा रेल्वे क्रॉसिंग पर अभी तक ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
नेताओं ने कहा कि 27 अक्तूबर 2024 को 11 : 30 बजे दिन से विशाल विकास यात्रा का आयोजन भूसूंडा पशु मेला मैदान में शुरू होकर शादीपुर हैंडलूम टेक्स्टाइल पार्क के प्रस्तावित भूमि तक जाएगा।
विकास यात्रा में मानपूर वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।