वर्षों से शराब की होम डिलीवरी करने वाला धंधेबाज चढ़ा उत्पाद विभाग के हत्थे
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र में रसूखदारों को विदेशी शराब की महंगी कम्पनियों की होम डिलीवरी करने वाले शराब धंधेबाज को उत्पाद विभाग के एसआई संगम कुमार विद्यार्थी ने ब्लंडर्स प्राइड,इम्पेरियल ब्लू एवं रॉयल स्टेज नामक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।बताया जाता है कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज इतना शातिर था कि शराबबंदी के बाद से सिर्फ मंहगे शराब का धंधा पुलिस के नाकों के नीचे से कर रहा था,जो अब उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ा।वहीं चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में 24 शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर बिहार-झारखण्ड सीमावर्ती चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच प्रत्येक दिन तीन शिफ्टों में किया जाता है।जिसमें झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों के अलावे निजी एवं यात्री वाहनों की जांच की जाती है।सोमवार को समेकित जांच चौकी के समीप बाइक की डिक्की में शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड निवासी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवक के पास से लगभग तीन लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।वहीं बीते रविवार को उत्पाद एसआई बब्लू कुमार ने बाइक संख्या बीआर27डी7616 पर लदे 27 लीटर विदेशी शराब एवं 12 लीटर बियर के साथ सिमरकोल गांव निवासी छोटन प्रसाद यादव के पुत्र महेश प्रसाद को भी गुप्त सूचना के आलोक में गिरफ्तार किया गया है।जब्त बाइकों एवं शराब के अलावे गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार की सुबह झारखण्ड की ओर से विभिन्न वाहनों पर सवार 24 शराबियों को गिरफ्तार किया गया,जिसमें दो शराबी नालन्दा जिले के ज्ञानप्रकाश कुमार एवं अविनाश कुमार दुबारा शराब पीकर गिरफ्तार हुए हैं।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पहले बार शराब पीकर गिरफ्तार हुए 22 लोगों ने न्यायालय में जुर्माना राशि जमा कर अपने-अपने घर चले गए।वहीं दुबारा शराब पीकर गिरफ्तार हुए दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।