जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत से बिहार शर्मशार हुआ है- कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद।
गया( बिहार)-बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी सारण, सिवान, गोपालगंज के जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत से देशभर में बिहार शर्मशार हुआ है । उक्त बातें गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे .

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शराब बंदी रहने के बाद भी जहरीली शराब से मौत, शराब बंदी में हुए गिरफ्तारियां, अवैध शराब पकड़ने का आकड़ा काफी भयावह है, जिसके लिए राज्य सरकार को और कारगर उपाय करना चाहिए।नेताओं ने कहा कि जहरीली शराब से ज्यादातर गरीब परिवार के लोगों की मौत हुई है, जिसके परिवार को सरकार पच्चीस, पच्चीस लाख, तथा आंख गंवाने वाले को दस, दस लाख मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से किया है।नेताओं ने कहा कि सरकार शराब बंदी कानून पर पुनर्विचार कर इसे कारगर और सशक्त बनाने का काम करे, ताकि गांव, गांव, घर, घर में शराब बनाने, तथा शराब पीने वालों को उसके घर तक होम डिलेवरी देने के काम को शत प्रतिशत बंद कराने की आवश्यकता है।

You may have missed