श्री साई आई हॉस्पिटल पटना के तत्वाधान में टिकारी के केसपा ग्राम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

— मेन ग्राम निवासी सह माननीय उच्च न्यायालय पटना के तत्कालीन न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा के मार्गदर्शन व सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर के सहयोग से कार्य संपन्न.
विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार)- गया जिला के टिकारी प्रखंड अंतगर्त केसपा ग्राम में मेन ग्रामवासी सह माननीय उच्च न्यायालय पटना के तत्कालीन न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा के मार्गदर्शन व समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर का सहयोग तथा श्री साईं आई हॉस्पिटल, पटना के सौजन्य से माँ तारा देवी मंदिर प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया l इस जांच शिविर में केसपा एवं आस -पास के कई ग्राम के सैकड़ों लोगों ने अपना आँख जांच कराया l प्रथम डॉ सुनील शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने माँ तारा देवी की पूजा अर्चना किया एवं गांव की प्राचीनता से अवगत हुए lडॉ सुनील शर्मा,सत्यम कुमार, शुभम कुमार, विकास कुमार, सनी कुमार, संजय शर्मा कुमार ने मिलकर सभी लोगों का नेत्र जांच किया एवं पंद्रह लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन का सलाह दिया l

श्री साईं आई हॉस्पिटल की ओर से कल माँ तारा देवी मंदिर प्रांगण में गाड़ी आएगी एवं उन सभी पंद्रह मरीजों को पटना लेकर जाएगी एवं ऑपरेशन करने के उपरांत उन्हें वापस गांव पहुंचाएगी l ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा है कि जांच शिविर में उमड़ी भीड़ सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती है l जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीण हिमांशु शेखर एवं सतीश शर्मा का आभार प्रकट किया l डॉ सुनील शर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि वे नियमित अंतराल पर केसपा ग्राम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन लगाते रहेंगे l इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, श्याम कृष्णा, डॉ मृत्युंजय कुमार, सिद्धेश्वर शर्मा, मुन्ना शर्मा, उमाकांत शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए l

You may have missed