डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम देश के युवाओ के प्रेरणा श्रोत-कॉंग्रेस
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-भारतरत्न, देश के 11 वें राष्ट्रपति, मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की 93 वां जयंती गया के स्थानीय मिर्जा ग़ालिब कॉलेज तीन मोहनी स्थित गोलमबर पर कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे मनाई गई।सर्वप्रथम स्व ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक गुरुआ मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, गया जिला कॉंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, मोहम्मद समद, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, विनोद उपाध्याय, उदय शंकर पालित, बलिराम शर्मा, प्रदीप मांझी, साधु शरण सिंह, राजीव कुमार सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ऐ पी जे अब्दुल कलाम को प्यार से उन्हें जनता का राष्ट्रपति कहा जाता था, इनके कार्यकाल में लाभ के पद संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर कराना सबसे कठिन था ।
नेताओं ने कहा कि ऐ पी जे अब्दुल कलाम 1992 से 1999 तक प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सचिव के रूप में भी कार्य किए,इस अवधि के दौरान पोखरण _ll परमाणु परीक्षण भी किया गया।नेताओं ने कहा कि ऐ पी जे अब्दुल कलाम सादगी के प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी, तथा देश के युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे, जिनके बताये रास्ते पर चल कर देश को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।नेताओं ने राज्य सरकार एवं गया नगर निगम से वर्षो से स्थानीय लोगों के मांग तथा कई राजनीतिक दालों के नेताओं, तथा नगर निगम सरकार द्वारा आश्वासन के बाद भी मिर्जा ग़ालिब कॉलेज तीन मोहनी गोलमबर पर पूर्व ऐ पी जे अब्दुल कलाम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग दोहराई गई।