रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में जलाया गया रावण,मेघनाद और कुम्भकर्ण का पुतला

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय पर विजयदशमी यानी दशहरा को धूमधाम से मनाया गया।शेरघाटी के अलावा जिले के अलग-अलग इलाकों में रावण,मेघनाद और कुंभकरण के पुतलो का दहन किया गया,वहीं शेरघाटी में लगभग 80 फीट का रावण का पुतला जलाया गया शहर के ऐतिहासिक रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में स्थानीय विधायिका श्रीमती मंजू अग्रवाल,पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव,शेरघाटी नगर परिषद प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह एसडीओ सारा अशरफ एएसपी शैलेंद्र सिंह आदि ने कार्यक्रम के शुरुआत कबूतर उड़ाकर किया।

इससे पहले की राम लक्ष्मण हनुमान रावण कुंभकरण आदि के झांकियां शहर में निकाली गया।इसके बाद यह कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।वही इस अवसर पर रंग विरंग पटाखे भी छोड़े गए,तदोपरांतसंयुक्त रूप से रावण,मेघा एवं कुंभकरण के पुतले को दहन किया,विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी को चप्पे-चप्पे पर लगा दिया गया था।और सभी जगह पर निगरानी रखी जा रही थी वहीं सीसीटीवी कैमरा के अलावा ड्रोन के माध्यम से भी लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी।ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके,इस मौके पर शेरघाटी नगर परिषद के ओर से शहर के रिंग रोड के चारों ओर एवं मुख्य मार्ग पर दूधिया रोशनी की व्यवस्था की गई थी।और शहर के चारों ओर लाइट लगाया गया था।मालूम हो कि इस अवसर पर शहर के अलग-अलग इलाकों में मां दुर्गा प्रतिमा को बैठाने को लेकर बड़े बड़े व भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था।जो देखने में काफी आकर्षित व सुंदर लग रहा था।वही यह सुंदरता को देखने के लिए लोग लाखों की संख्या में उमड़ रहे थे।मां दुर्गा के प्रतिमा दर्शन करने पहुँचेरावण वध कमेटी की ओर से वेहतर व्यवस्था किया गया था।उक्त कार्यक्रम के दौरान जयंत सिंह प्रमोद वर्मा दीनानाथ पांडे राम लखन पासवान अजीत सिंह पशुपतिनाथ पाठक समेत कई लोग उपस्थित रहे।