अनुग्रह मध्य विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र ने प्राचार्य के राजकीय सम्मान के लिए लैपटॉप भेजा उपहार में

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के अस्सी के दशक के पूर्ववर्ती छात्र ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को राजकीय सम्मान मिलने पर लेटेस्ट मॉडल का नया लैपटॉप एमेजॉन से भेजकर विद्यालय के परिसर में खुशियां सुरभित कर दिए। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने उपहार में लैपटॉप प्राप्त कर पुरातन छात्र रहे जय कुमार गुप्ता जो अडानी पेट्रोकेमिकल्स में वाइस प्रेसीडेंट हैं,को धन्यवाद ज्ञापित किए।प्रधानाध्यापक ने लैपटॉप को जिले के समग्र शिक्षा के डीपीओ बीके कर्ण के हाथों अनबॉक्सिंग कराकर विद्यालय परिवार को भेंट कर दिया और बताया कि विद्यालय में 31 कंप्यूटर सिस्टम डेस्कटॉप के माध्यम से पूर्व से कम्प्यूटर एजुकेशन बच्चों को प्रदान की जा रही है।अब लैपटॉप से आउटडोर प्रेजेंटेशन, प्रोजेक्टर बेस्ड एजुकेशन आदि में सहायता ली जाएगी।

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने पूर्ववर्ती छात्र के इस अनुपम लगाव को अद्भुत बताया और कहा कि उन्होंने हाल ही में संपन्न अर्ध वार्षिक परीक्षा में सभी वर्गों के टॉपर्स के लिए दिल्ली से कुरियर से उपयोगी एवम ज्ञानवर्धक किताबों का सेट भी भेजकर विद्यालय परिवार को मुग्ध कर दिए है।हेडमास्टर ने अपील भी किया की पुरातन छात्रों को अपने बचपन के दिनों के स्कूलों से अनुराग बनाए रखना चाहिए,छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर विद्यालय को समृद्ध बनाया जा सकता है और इस सामुदायिक भागीदारी से विद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ साथ गुणवत्ता का समग्र विकास मुमकिन हो जायेगा। विद्यालय की शिक्षिकाएं मंजू, मीना,शाहीन,आभा,शारदा,चंद्रमा, सुगंधा के साथ साथ शिक्षक योगेंद्र पाल,प्रेम और अर्जुन ने भी पूर्ववती छात्र जय गुप्ता के प्रति आभार प्रकट किए।

You may have missed