पोते की छठियारी में नाच के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,दादा के पेट में लगी,दो गिरफ्तार

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के भड़रा गांव में बुधवार की रात्रि पोते की छठियारी में नाच के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दादा को गोली लग गई।गोली लगने की वजह से दादा घायल हो गए।वहीं ग्रामीणों ने एक अपाची और एक बोलेरो के साथ दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं गोली लगने की वजह से घायल दादा को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बीती रात्रि के लगभग 1 बजे भड़रा गांव निवासी योगी महतो के पुत्र नरेश यादव के पेट में गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल थे,जिनका प्राथमिक कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है।गोली लगने वाले युवक के घर में खुशी के जगह मातम पसरा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि नरेश यादव के पुत्र पिन्टू यादव के बेटे छठियारी थी,जिसमें नाच के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग किया गया।इसी दौरान फायरिंग में नरेश यादव के पेट में गोली लग गई,फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज नवादा के किसी निजी अस्पताल में किया जा रहा है।वहीं थाना परिसर में एक बोलेरो को जब्त कर लगाया गया है,जिसका शीशा आदि फूटा हुआ है एवं एक अपाची मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

लेडी डांसर के कारण चली गोलियां –

बुधवार की रात्रि छठियारी भोज के दौरान घर के पास कुछ लेडी डांसर को भी नाच-गान कार्यक्रम में बुलाया गया था।नाच कार्यक्रम में आई एक डांसर का सम्बंध किसी दूसरे ग्रुप से था,किन्तु वो किसी और ग्रुप के माध्यम से नाच कार्यक्रम में नाचने चली आई।जिसको लेकर कुछ लोग बोलेरो और अपाची गाड़ी पर सवार होकर भड़रा गांव पहुंचे।गांव के विद्यालय के समीप बोलेरो वाहन लगाकर हाथ मे पिस्तौल लहराते हुए कार्यक्रम में शामिल होने चले गए।इस दौरान नरेश यादव द्वारा उनलोगों से खाना-पीना कर जाने की बात कही गई।इसी बीच लगभग 6 राउंड गोली चलने से अफरातफरी मच गई और एक गोली नरेश यादव के पेट में लग गई।गोलीकांड कर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने बोलेरो पर ईंट-पत्थर चलाकर उसे रोक लिया एवं एक बाइक को भी जब्त कर लिया।जबकि उपद्रवियों के भागने के दौरान न्यौता में आये एक युवक के पैर पर बोलेरो चढ़ा दिया गया,जिससे वो युवक भी घायल हो गया।

क्या कहते हैं एसडीपीओ –

इस बाबत एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि भड़रा गांव में बुधवार की रात्रि एक बच्चे की छठियारी के उत्सव के मौके पर नाच कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इसी बीच रात्रि को गोलियां चलने की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मिली।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दो लोगों एवं एक बोलेरो व एक अपाची बाइक को पकड़ कर दिया।घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।घायल के परिजन द्वारा अबतक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।हालांकि घटना के पीछे एक लेडी डांसर का इस कार्यक्रम में शामिल होना है।साथ ही बताया कि थानाध्यक्ष को घायल व्यक्ति से फर्द ब्यान लेने को निर्देशित किया गया है।एसडीपीओ ने आमलोगों से अपील किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शादी,तिलक,छठियारी आदि खुशी के मौके पर अश्लील कार्यक्रम आयोजित नहीं करें,बल्कि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करें।उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदुओं पर अनुसंधान में जुटी हुई है।घटना की गहनता से जांच के लिए एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया है।

घटना को लेकर हुई कार्रवाई-

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घायल नरेश यादव के फर्द ब्यान के आलोक में नौ नामजद लोगों के विरुद्ध एवं तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।वहीं घटना में बोलेरो वाहन संख्या बीआर27सी3005 एवं अपाचे बाइक संख्या बीआर27एस1601 को जब्त किया गया है।वहीं घटना में शामिल दो लोगों नावाडीह गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार एवं शिवालक प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है,जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।साथ ही बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

You may have missed