मां तारा नगरी में बिहार के पर्यटन मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से विद्यालय में निर्मित स्टेडियम का किया उद्घाटन

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया )- आज माँ तारा नगरी में पर्यटन मंत्री नितीश मिश्रा और क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार का आगमन हुआ l सर्वप्रथम नितीश मिश्रा ने श्री धरणीधर प्लस टू विद्यालय में स्वामी जी धरणीधराचार्य जी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं विद्यालय में निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया l उसके पश्चात् सभी लोग माँ तारा देवी मंदिर में आए एवं माता का आर्शीवाद लिया l ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत किया एवं उन्हें गांव की प्राचीनता से अवगत कराया l ग्रामीण साहित्यकार हिमांशु शेखर ने अपनी लिखित दो पुस्तक “माँ तारा देवी तीर्थ स्थल, केसपा ” और “टिकारी की सांस्कृतिक विरासत” भेंट किया l हिमांशु शेखर ने उन्हें माँ तारा देवी से संबंधित समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें दिखाई एवं भगवान गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की दुर्लभ तस्वीर दिखाई l

 

इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से पर्यटन मंत्री से केसपा गांव को पर्यटन सूची में शामिल करने की मांग रखी l अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि केसपा और बोधगया की मूर्तियां लगभग एक ही कालखंड में बनाई गई हैlक्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने कहा कि मैं बहुत दिनों से इनके कार्यक्रम के लिए प्रयास कर रहा था, आज हमारा प्रयास सफल हुआ है l पर्यटन मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही इस गांव का संपूर्ण रिपोर्ट जिला पदाधिकारी से मांगेंगे एवं भूमि की उपलब्धता होने पर यहां अतिथि गृह एवं प्रतीक्षाशालय बनाया जाएगा l उन्होंने कहा है कि यह गांव हिंदू और बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है lपर्यटन मंत्री ने ग्रामीण हिमांशु शेखर से गांव की जुड़ी हुई जानकारी एवं पुरानी तस्वीर उपलब्ध कराने के लिए कहा है l पर्यटन मंत्री के संबोधन से लोगों में उम्मीद जगी है कि केसपा गांव को उसका पुराना वैभव वापस आएगा l इस सभा की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार एवं संचालन डॉ सुबोध कुमार ने किया l इस सभा में अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशांत कुमार चंचल, समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर, मुखिया राम जी शर्मा, बुलबुल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, लालजी शर्मा, अरविंद सिंह, अमरेंद्र शर्मा, उप प्रमुख गयादत शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक यादव,प्राचार्य ललन शर्मा, उमाकांत शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए l