अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक में दुर्गापूजा को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

संतोष कुमार ।

अनुमण्डल कार्यालय के द्वितीय मंजिल पर स्थित अनुमंडलीय सभागार में मंगलवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई।इस दौरान एसडीपीओ गुलशन कुमार,एलआरडीसी प्रमोद कुमार,सीओ मो. मजहरी,रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन भी मौजूद रहे।एसडीओ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्वक मनाने हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किये गए हैं।पिछले वर्ष पूरे अनुमण्डल क्षेत्र में कुल 93 स्थानों मूर्ति स्थापित किया गया था,जबकि इस वर्ष 94 स्थानों पर मूर्ति स्थापित होने है।उन्होंने बताया कि रजौली प्रखण्ड में 15,अकबरपुर में 20,सिरदला में 16,नरहट में 13,गोविंदपुर में 8,मेसकौर में 14 एवं रोह में 7 स्थानों पर पूजा समितियों द्वारा मूर्ति स्थापित किया जाना है,जिसके लिए लाइसेंस हेतु आवेदन भी प्राप्त हुआ है।एसडीओ ने कहा कि 12 अक्टूबर को रजौली में 2 मूर्ति व रोह में एक मूर्ति,13 अक्टूबर को 61 मूर्ति एवं 14 अक्टूबर को 25 मूर्ति का विसर्जन किया जाना है।एसडीओ ने कहा कि पूजा समितियों को पंडाल में अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने,अश्लील गाना नहीं बजाने,डीजे नहीं बजाने,धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गाना नहीं बजाने,पंडाल में सीसीटीवी की व्यवस्था करने एवं तय रुट के अनुसार विसर्जन के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करने को निर्देशित किया गया है।साथ ही एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सुनिश्चित दिन,समय और स्थान अनुमति के अनुसार ही करेंगे।वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्तकी और लौंडा डांस पूर्णतः प्रतिबंधित है।एसडीओ ने पंडाल में अग्नि सुरक्षा हेतु सम्बंधित विभाग से सम्पर्क करने की बात कही है।वहीं रात्रि के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजाने को कहा है।वहीं शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से उन्माद फैलाने वाले सामग्री को वायरल न करके,प्रशासन को तुरंत सूचना देंगे,नवजवान एवं बच्चों पर कड़ी निगरानी रखेंगे,जनप्रतिनिधिगण साफ-सफाई व आवश्यक तैयारी में सहयोग करेंगे एवं शराबबंदी के उलंघन होने की सूचना आवश्यक रुप से पुलिस-प्रशासन को देंगे।वहीं बिजली विभाग को पंडाल में बिजली कनेक्शन की जांच करने,पीएचईडी विभाग को नल-जल एवं खराब पड़े चापाकल की मरम्मत,बीडीओ व सीओ को चौक-चौराहे पर सीसीटीवी व ड्रोन की व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया है।

You may have missed