परैया में राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ किया प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन

संवाददाता ।

परैया प्रखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आवाह्न पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर परैया प्रखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर को खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.धरना प्रदर्शन में गुरुआ विधानसभा के विधायक माननीय विनय कुमार, प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र नारायण, राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष व पूर्व प्रखण्ड प्रमुख श्री लालदेव यादव, कृष्णा प्रसाद सिंह, रंजय कुमार दास, नरेश प्रसाद, झकस दास, ज्योति रंजन, सरपंच महेंद्र यादव, अजित मलाकार, उदय यादव, सुजीत कुमार अकेला, जगदीश दास, गया यादव, रामप्रवेश यादव, शैलेश चौधरी, चन्दन कुमार, रामवचन यादव, श्रवण मांझी, अशोक दाँगी, कृष्णा यादव इत्यादि लोगों मौजूद थे।

वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में कहा की पूरे देश में 50 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बिहार में लगाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में मात्र 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। निजी कम्पनीयों एनर्जी सोल्युशन प्राईवेट लिमिटेड एव नागार्जुन कन्सट्रक्शन कम्पनी के साथ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड ने 2025 तक लगभग 2 करोड़ घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का करार किया है।

बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउस होल्ड (मकान) हैं। स्मार्ट मीटर खराबी के कारण उपभोक्ताओ से 100 रूपए भी ज्यादा वसुला जाता है, तो लगभग 276 करोड़ प्रति महिने एवं प्रति वर्ष 3 हजार 3 सौ 12 करोड़ का प्राईवेट कम्पीनयों को मुनाफा होगा।

जबकि बिहार के कई इलाके सुखाइ से ग्रस्त है। किसान को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए थी जहा 8 घंटे बिजली मिल रही है। जिसमे 4 रु प्रति यूनिट कि दर से दुसरे राज्यों को बिजली बेची गई है.1 साल के अन्दर 5200 मिलियन यूनिट अर्थात 22 सौ करोड़ रुपए की बिजली राज्य के बाहर बेच दिया गया है।

बिहार सरकार द्वारा 8 रु प्रति यूनिट की दर से दूसरे राज्यों से बिजली खरीदी जा रही है। एक साल के अन्दर 323 करोड़ की बिजली की खरीद की जा चुकी है। 6.4 रु प्रति यूनिट की दर से बेचना और उसी बिजली को 8 रु प्रति यूनिट की दर से खरीदना खरीदारी करना सरकार जनता के साथ बेईमानी और निजी कंपनिया के साथ दोस्ती.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की माँग है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरन्त रोका जाए। जनता की परेशानियों को समझते हुए अविलंब थर्ड पार्टी रिन्यू कमिटी का गठन किया जाए ताकि स्मार्ट मीटर की प्रासंगिता और इसकी खामियों को समझा जा सकें। राष्ट्रीय जनता दल बिजली के बिल से बोझिल हाहाकार कर रहे आम जनों के साथ पुरी मजबुती के साथ खड़ा है और पीड़ित जनता को न्याय मिलने तक लगातार आन्दोलन करता रहेगा। बिजली विकास का एक सशक्त माध्यम हैं अतः राष्ट्रीय जनता दल कि सरकार बनने के पश्चात बिहार वासियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

You may have missed