लोकगीत गायन में शिवांगी को प्रथम स्थान मिलने पर खुशी
चंद्रमोहन चौधरी ।
द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां की छात्रा शिवांगी कुमारी ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में लोकगीत (एकल) गायन में रोहतास जिला में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार और परिजनों में खुशी देखी जा रही है। सभी लोगों ने शिवांगी को शुभकामनाएं दी हैं। विदित हो कि कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार द्वारा 27 सितंबर को सासाराम में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य, कला, हस्तशिल्प, सामूहिक एवं एकल गीत इत्यादि जैसी विधाओं में भाग लिया जिसमें द डीपीएस की छात्रा शिवांगी कुमारी (वर्ग-9) ने लोकगीत (एकल) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवांगी ने एकल गायन श्रेणी में अपने गीत “बड़ा नीक लागे ननद तोरी गउवां” से शमां बांध दिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लोकगीत (एकल) गायन विधा में रोहतास जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके पूर्व शिवांगी ने अपनी गायन शैली द्वारा द डीपीएस में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्यता दी है।
स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अवसर पर वह प्रायः कार्यक्रमों का हिस्सा बनती रही है। विद्यालय प्रबंधन को हमेशा यह विश्वास था कि संगीत के क्षेत्र में यह अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर सकती है। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने शिवांगी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने बताया कि आधुनिक संगीत अपनी लोकप्रियता खो रहा है।शास्त्रीय एवं लोकगीतों की मिठास को जिन्दा रखने की आवश्यकता है।शिवांगी जैसे कलाकारों को ही इस लुप्त होती कला को संजो कर रखना है। मुझे उम्मीद है कि शिवांगी अपनी गायन शैली से सुर साम्राज्ञी बनेगी।उन्होंने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया जिसने नए कलाकारों को एक उचित मंच दिया।