आमस थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा साइबर क्राइम गिरोह बनाकर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है
मनोज कुमार ।
बिहार के गया जिले मे साइबर क्राइम को रोकथाम में लगी जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा साइबर क्राइम गिरोह बनाकर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है इस सूचना पर एसएचओ आमस थाना पुलिस द्वारा 3 फ्रॉड गिरोह के सदस्य कन्हैया कुमार उर्फ छोटू मोहम्मद अनवर और मोहम्मद मेराज आलम को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है!
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 ग्राम की सोने जैसी दिखने वाली सिक्का आधार कार्ड पैन कार्ड कर स्मार्ट मोबाइल व निर्माधीन मकान जिसमें वह रह रहे थे शायद फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और हिसाब किताब की कॉपी इनवर्टर व साउंड बॉक्स बरामद किया गया है एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐड देकर कम दर और किफायती में समान बिक्री का प्रलोभन देते थे ग्राहकों द्वारा फोन क्लिक करने पर उसका ओटीपी और मोबाइल का अन्य डिटेल हैक कर लेते थे और फिर उनके ओटीपी से ऑनलाइन ऑर्डर कर अपने एड्रेस पर समान मंगा लेते थे उन्होंने बताया कई सालों से इस तरह का फ्रॉड गिरोह द्वारा किया जा रहा था।