जिला प्रशासन एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में विभिन्न प्रखंडों में युवा उत्सव का किया गया आयोजन.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रखंडों में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार बारुण ,देव ,कुटुंबा, औरंगाबाद मदनपुर, गोह, रफीगंज ,ओबरा एवं दाउदनगर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसके पूर्व नबीनगर एवम हसपुरा में भी प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था।इस उत्सव को सफल बनाने हेतु जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्रखंड स्तरीय आयोजन समिति गठित की गई थी जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने तथा इनके प्रतिभा को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त था। सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी तथा जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 19 सितंबर 2024 तक करने का आदेश निर्गत किया गया था ताकि अलग-अलग प्रखंडों के प्रतिभा का पहचान किया जा सके । जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने बताया कि प्रत्येक प्रखंडों के विभिन्न विधाओं के प्रथम विजेता या संस्थान 24 एवं 25 सितंबर 2024 को अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति भी गठित की गई है। विभागीय पत्र के आलोक में जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है