टिकारी के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन से ग्रामीण चिकित्सकों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने का किया अनुरोध.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी (गया )- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेंद्रों की बदहाली एवं ग्रामीण चिकित्स्कों की अधूरी जानकारी की वजह से शहरों के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है l आज सुबह सांसद आदर्श ग्राम केसपा के निवासी विश्वकेतु कुमार अपने गांव में बाइक से गिर पड़े थे l सुबह में स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद होने की वजह से ग्रामीण चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी आए lअनुमंडलीय अस्पताल टिकारी के चिकित्सक डॉ सुभाष कुमार ने उन्हें दोबारा ड्रेसिंग किया, क्योंकि ग्रामीण चिकित्सकों ने सही तरीके से ड्रेसिंग नहीं किया था l कई स्वास्थ्य कर्मियों की पितृपक्ष मेला में प्रतिनियुक्ति के बावजूद भी अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी अपने मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है l मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन से अनुरोध किया है कि, वे ग्रामीण चिकित्सकों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने का कार्य करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सही तरीके से प्राथमिक उपचार संभव हो सकेl सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति में सुधार लाना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकें l