संत विनोबा भावे भूदान आन्दोलन के प्रणेता थे

मनोज कुमार ।
महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, भूदान आन्दोलन के प्रणेता संत विनोबा भावे की जयंती गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे मनाई गई।सर्वप्रथम संत विनोबा भावे के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, निशांत कुमार, रामजी सिंह, मधेशर शर्मा, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, विशाल कुमार आदि ने कहा कि संत विनोबा भावे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर संपूर्ण देश में भूदान आन्दोलन 1951 में शुरू कर लाखो, लाख भूमिहीनों को जमीन देने का काम किया।


भूदान आन्दोलन को सफल बनाने के लिए विनोबा भावे ने गाँधीवादी विचारो पर चलते हुए रचनात्मक कार्यों और ट्रस्टीशिप जैसे विचारो को प्रयोग में लाया था।
नेताओं ने राज्य सरकार से भूदान आन्दोलन में भूमिहीनों को मिले जमीन जिस पर अभी उनका कब्जा नहीं है, उसे अविलंब कब्जा दिलाने की मांग की है, जो विनोबा भावे की सच् चीश्रद्धांजलि होगी ।

You may have missed