अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत को छात्राओं के बीच कार्यशाला

मनोज कुमार ।

समाज में बालिका शिक्षा का महत्व तथा चुनौतियों महिला एवम बाल विकास निगम व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस डॉ रश्मि वर्मा के दिशा निर्देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम अंर्तगत राजकीय कन्या +2 विद्यालय रमना गया के छात्राओं के. बीचकार्यशाला,जागरूकता रैली एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं के द्वारा कई स्लोगन लगाएं गए जिसमें दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर समाज बनायेंगे, साक्षरता हमें जगाती है

शोषण से बचाती है , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर बच्चा पढ़ेगा तब देश बढ़ेगा, पोषण भी पढ़ाई भी,सक्षम नारी सशक्त भारत जैसे कई नारे छात्राओं के द्वारा लगाए गए। उसके बाद छात्राओं के समूहों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे समाज में बालिका शिक्षा का महत्व तथा चुनौतियों सम्बन्धित छात्राओं के समूह के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडली के द्वारा अच्छे निबंध लिखने वाले समूहों को क्रमश: प्रथम अदिति कुमारी द्वितीय गायत्री कुमारी एवम तृतीय स्थान पायल कुमारी को दिया गया। जिसमें समूह के निर्णय के अनुसार 10 और विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी गया डॉ रश्मि वर्मा, महिला एवं बाल विकाश निगम के आरती कुमारी, विशाल कुमार वर्मा, एक्शन ऐड के जिला समन्वयक आसिफ मुस्तफा, स्कूल की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।