मौसमी कर्मचारियों को संघर्ष के बदौलत हक व अधिकार दिलाना प्राथमिकता- सत्येंद्र कुमार
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के मौसमी कर्मचारियों को संघर्ष के बदौलत हक व अधिकार दिलाना संघ का मुख्य कर्तव्य है.”मौसमी कर्मचारियों एवं इनकी तरह के तमाम कॉन्ट्रैक्ट मानदेय,दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के संघर्षों की जीत सुनिश्चित है ,बशर्ते कि सारे लोग एकताबद्ध होकर अपना संघर्ष जारी रखें “– उक्त बातें विधान पार्षद सह ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव कॉ शशि यादव ने औरंगाबाद जिला स्थित दाउदनगर सिंचाई विभाग के प्रांगण में आयोजित मौसमी कर्मियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि अगर आप संघर्ष जारी रखते हैं, तो हम सड़क से लेकर विधानसभा तक आपके संघर्षों के साथ खड़े रहेंगे .उन्होंने मौसमी कर्मियों के प्रत्येक सवालों को विधान परिषद में उठाने एवं इन्हे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा .मैं भरोसा दिलाता हूं. वही कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि मौसमी कर्मियों के शोषण को आसान बनाने के लिए सरकार ने जारी SOP जारी किया है .जिसको आधार बनाकर करीब बीस पच्चीस वर्षों से कार्यरत मौसमी कर्मियों को भी स्थानीय पदाधिकारी इस वर्ष काम से निकाल रहे हैं ,जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा .
उन्होंने कहा कि मौसमी कर्मियों के कई नेताओं को सिर्फ इसलिए काम से हटा दिया गया जिन्होंने पिछले वर्ष स्थानीय अधिकारियों के भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए सादा मास्टर रॉल पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था .लेकिन इससे मौसमी कर्मी न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे.इस बैठक में जलसंसाधन विभाग के अभियंता-प्रमुख,पटना द्वारा जारी किए गए SOP में संशोधन कर मौसमी मेठो की छंटनी का आदेश विलोपित करने,सभी मौसमी-दैनिक-वेतनभोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने तथा सेवा का नियमितीकरण होने तक उन्हें सालों भर काम देने, नहरों पर मौसमी-मेठों की संख्या पूर्व की तरह करने, अभी के स्वीकृत संख्या बल को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा तार्किक ढंग से पहले वरीय मौसमी कर्मियों को हीं काम पर रखने,तत्पश्चात अन्य मौसमी कर्मियों को भी काम पर रखने,सभी मौसमी कर्मियों को परिचय पत्र देने,मौसमी कर्मियों को टार्च,सिटी,वर्दी,इत्यादि देने एवं अन्य 17- सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु एक व्यापक रणनीति तैयार की गई तथा ठोस निर्णय लिया गया. इसके अलावा मौसमी कर्मियों की सेवा के नियमितीकरण से संबंधित पूर्व से हाई कोर्ट में लंबित मुकदमे को भी पूरी गंभीरता से लड़ने का निर्णय लिया गया.इस अहम बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष- जयराम सिंह ने की ; जबकि संचालन संघ के उपाध्यक्ष- रविशंकर कुमार ने किया. इनके अलावा इस बैठक में संघ के उपाध्यक्ष- छठन राम, पुनदेव यादव,प्रेमशंकर,छोटन बैठा,चंद्रमा सिंह,मुनेश्वर पासवान, रविन्द्र सिंह यादव,विजय चौधरी,सुदामा सिंह, ललन यादव, जयप्रकाश राम,बबन यादव, कमला प्रसाद,मेवालाल, हरिनंदन पासवान,जुगल सिंह,छोटन बैठा, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र पासवान, नंदू प्रसाद सिंह,मुनेश्वर पासवान,रामजीवन राम,छोटन सिंह,विद्याभूषण कुमार,अमर कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य मौसमी कर्मी भी उपस्थित रहे.