बिहार सहित पूरे देश में UPS -NPS को खारिज कर OPS की पुनर्बहाली की माँग करते हुए काला बिल्ला लगाकर पदाधिकारी/कर्मचारी- शिक्षकों ने किया जोरदार प्रतिवाद
विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)-बिहार सहित पूरे देश में यूपीएस एनपीएस के विरोध में कार्य अवधि में काला बिल्ला-काली पट्टी लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार के पदाधिकारी,कर्मचारी एवम् शिक्षकों ने केंद्र सरकार के यूपीएस संबंधी निर्णय का जोरदार विरोध दर्ज कराया और पुरानी पेंशन हू– ब –हू लागू करने का मांग किया. उक्त जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहीं.”NPS-UPS रद्द करो – OPS को बहाल करो ” नारे के साथ 02 सितंबर से 06 सितंबर 24 तक जारी राष्ट्रव्यापी ब्लैक वीक के समापन दिवस के अवसर पर एनएमओपीएस, बिहार टीम, महासंघ (गोपगुट) एवम् ऐक्टू के बैनर तले पटना में नया सचिवालय, विकास भवन परिसर में प्रतिवाद सभा आयोजित किया गया. सभा में राज्य सचिवालय,पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों – विद्यालयों -प्रतिष्ठानों के कर्मचारी एवं शिक्षकों ने भाग लिया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के विधान पार्षद कॉ0 शशि यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा स्वीकृत यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) सरकारी कर्मचारियों को धोखा देने और उन्हें बांटने की एक चाल के अलावा और कुछ नहीं है . सरकार यूपीएस लाकर एनपीएस के खिलाफ और ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) की बहाली के लिए हो रहे आंदोलन को रोकने की मूर्खतापूर्ण और हताशा भरी कोशिश कर रही है .
प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय ने कहा कि एकजुट होकर संघर्ष करते रहना होगा जिस तरह NPS से UPS तक केंद्र सरकार आयी है बहुत ही जल्द पुरानी पेंशन (OPS )भी लागू करने के लिए मजबूर होगी .महासचिव शशिभूषण कुमार ने प्रदेश के तमाम संघ संगठनों को इस सफल ब्लैक वीक आयोजन के लिए साधुवाद दिया और कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष जारी रहेगा और इसके लिए व्यापक एकजुटता बनाने पर बल दिया .संगठन के संरक्षक -सह -महासंघ (गोप गुट )के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने पुरानी पेंशन के लिए लगातार आंदोलन करते रहने का आह्वान किया और कहा कि जबतक हू ब हू OPS लागू नहीं होगा तबतक संघर्ष जारी रखेंगे .उक्त वक्ताओं के अलावे महासंघ (गोप गुट )के सम्मानित अध्यक्ष कॉ0 रामबली प्रसाद,ऐक्टू के राज्य महासचिव कॉ0 आर एन ठाकुर, ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार , संतोष सिंह अन्य कई कर्मचारी नेताओं एस के शर्मा, कृष्णनंदन सिंह, जीतेन्द्र कुमार आदि ने सभा को सम्बोधित किया और पुरानी पेंशन बहाल करो के नारे के साथ 2 सितम्बर से चल रहे ब्लैक वीक का समापन किया गया.”एनपीएस- यूपीएस रद्द करो – ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करो ” नारे के साथ 02 सितंबर से 6 सितंबर 2024 तक सरकारी कर्मियों ने जारी राष्ट्रव्यापी ब्लैक वीक का रोषपूर्ण किया समापन- वरुण पांडेय.