राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय नूतन नगर में शिक्षक दिवस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के अध्यक्षता में मनाया गया
विशाल वैभव,
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय नूतन नगर में शिक्षक दिवस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम का आरंभ देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माला फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।अंग वस्त्र,कलम और डायरी देकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है, जो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर उन्हें नमन और उनके द्वारा किए गए कार्य को याद किया जाता है। डॉ.राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, विद्वान और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उनका मानना था कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और उनके योगदान को मान्यता देने के लिए यह दिन समर्पित होना चाहिए।शिक्षक दिवस हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करता है। शिक्षक न केवल ज्ञान के स्रोत होते हैं, बल्कि वे हमें जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों और नैतिकताओं से भी अवगत कराते हैं। वे हमारे जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाने और हमें एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करते हैं। उनके मार्गदर्शन के बिना, हम सही और गलत में फर्क करना सीख नहीं सकते।इस दिन, छात्र अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, उनके द्वारा दी गई शिक्षा और मार्गदर्शन की सराहना करते हैं। शिक्षक दिवस न केवल शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने का दिन है, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि शिक्षा हमारे समाज की प्रगति और विकास के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ होते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों का निर्माण करते हैं। इसलिए, शिक्षक दिवस हमें उनके प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। सम्मानित होने वाले शिक्षक अभिषेक कुमार परीक्षा सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ पटना जितेंद्र सिंह यादव अख्तर इकबाल राजीव रंजन विनोद कुमार मोहम्मद अरसद हुसैन धीरज कुमार हीरा यादव नफाशक करीम हादी हाशमी राज्य कार्य समिति सदस्य माध्यमिक शिक्षक संघ पटनापटना डॉ अनुज कुमार सचिव माध्यमिक शिक्षकसंघ मनोज कुमार अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ गौतम कुमार ललन मिस्त्री कमल किशोर प्रसाद जनार्दन शर्मा सेवानिवृत शिक्षक रामानुज कुमार मीडिया प्रभारी माध्यमिक शिक्षक संघ विनय कुमार राजेंद्र सिंह चंद्र शशिकांत सिन्हा को सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर सुनील बंबईया आशीष कुमार शामिल हुए