भारत सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को मेल के माध्यम से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के संबंध में मांग पत्र भेजा गया
विशाल वैभव ।
सेवा में,
माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी,
स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार,
नई दिल्ली।
विषय: मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, गया की सुसज्जित स्थिति में करने के संबंध में।
महोदय,
सादर पूर्वक निवेदन है कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ मनीष पंकज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर के द्वारा मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल गया बिहार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने के बावजूद भी पर्याप्त संसाधनों और सुविधाओं से वंचित है। इस अस्पताल और कॉलेज का जमीन भी पर्याप्त है केंद्र सरकार के द्वारा सुपर स्पेशलिटी का निर्माण कराया गया है जबकि अस्पताल और कॉलेज का निर्माण के लिए 12सौ 50 करोड़ का डीपीआर पिछले 5 वर्ष पूर्व में बनाया हुआ है लेकिन बिहार सरकार के द्वारा इसे पेंडिंग पड़ा हुआ है।
पेंडिंग रहने के चलते अस्पताल का निर्माण नहीं होने के चलते सुचारू रूप से जो काम होना चाहिए था उतना नहीं हो रहा है को एम्स के तर्ज पर बनाया जाए जिससे मरीजो को दूसरे अस्पताल में जाने के आवश्यकता ना पड़े यह अस्पताल न केवल गया जिले नही बल्कि झारखंड हजारीबाग, चतरा सहित पूरे मगध में आसपास के कई ग्रामीण इलाकों के लाखों लोगों के लिए चिकित्सा सेवा का एकमात्र सहारा है। परंतु, वर्तमान में अस्पताल में कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का अभाव है, जो कि मरीजों की देखभाल में बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।अस्पताल में बेड की संख्या पर्याप्त नहीं है,जिससे मरीजों को जमीन पर लेटना पड़ता है। अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और तकनीकी स्टाफ की भी कमी है, जिससे जटिल और गंभीर मामलों में मरीजों को पटना या अन्य बड़े शहरों की ओर रेफर करना पड़ता है। इसके अलावा, अस्पताल में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की भी कमी है, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इन सबके बावजूद, अस्पताल का चिकित्सकीय स्टाफ अपने स्तर पर बेहतरीन सेवाएं देने की कोशिश कर रहा है, परंतु संसाधनों की कमी के कारण उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः, आपसे विनम्र निवेदन है कि मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, गया की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे सुसज्जित करने हेतु विशेष ध्यान देने की कृपा करें। अस्पताल को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों, पर्याप्त बेड, और प्रशिक्षित स्टाफ से सुसज्जित किया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को समय पर और उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके।हम आशा करते हैं कि आप हमारी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाएंगे।