गया शहर में महापुरुषों एवं बहुमूल्य धरोहरों के पास से शौचालय, मूत्रालय दूसरे जगह स्थानांतरित हो _ कॉंग्रेस
मनोज कुमार ।
गया शहर के हृदय स्थल चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल, इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल, के पास से शौचालय एवं आजाद पार्क के मुख्य द्वार, देशबंधु चितरंजन दास प्रतिमा के पास से मूत्रालय को अविलंब दूसरे जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर आज दोनों बहुमूल्य, ऐतिहासिक, स्थानों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ आदि ने कहा कि गया नगर निगम द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास शौचालय एवं आजाद पार्क के मुख्य द्वार, देशबंधु चितरंजन दास की प्रतिमा के पास दर्जनों खुला मूत्रालय होने से ईन दोनों बहुमूल्य धरोहरों जहां प्रतिदिन सैकड़ों गया वासि का उठना- बैठना, आना- जाना लगा रहता है, परंतु शौचालय के चारो तरफ मलमूत्र फैले रहने तथा भयानक दुर्गंध से बैठना क्या वहां से आना- जाना भी मुश्किल लगता है।
नेताओं ने कहा कि आखिर गया नगर निगम एक सोची समझी साजिश के तहत महापुरुषों की प्रतिमा एवं ऐतिहासिक धरोहरों के पास ही शौचालय एवं मूत्रालय बनाना ठीक समझा ? क्या शहर के ईन मुहल्लों में शौचालय, मूत्रालय बनाने के लिए और जगह नहीं है, यह बहुत ही विचारणीय प्रश्न है।नेताओं ने आयुक्त मगध प्रमंडल, जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त गया नगर निगम से अविलंब चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल, इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल के पास से शौचालय एवं आजाद पार्क के मुख्य द्वार देशबंधु चितरंजन दास की प्रतिमा के पास से मूत्रालय को अविलंब दूसरे जगह स्थानांतरित करने की मांग किया है।