अज्ञात बदमासो नें राजेश पासवान को गल्ला रेतकर की हत्या

WhatsApp Image 2024-08-18 at 6.57.22 PM

प्रेम कुमार ।

परैया :- थाना के ग्राम ऊपरहुली निवासी राजेश पासवान को बीती रात शनिवार को अज्ञात बदमासो के द्वारा ग़ल्ला रेतकर की निर्मम हत्या जिसकी जानकारी जब उसकी पत्नी खाना लेकर रविवार के सुबह गई तब पता चला ग्रामीणों नें बताया की खगड़ीबिगहा के बधार में एक कैबिन हैं उसी कैबिन पर रहकर खेतो के पटवन करते थे लेकिन जब रविवार के सुबह उसकी पत्नी खाना लेकर गई तो देखा की उसका मृत शव जमीन पर पड़ा हैं औऱ शरीर सें खून बह रहा हैं ईतना देखकर उसकी पत्नी जोर – जोर सें रोने एवं चीखने – चिलाने लगी तभी आस – पास के ग्रामीणों नें वहाँ पर एकत्रित हो गए सभी ग्रामीणों नें देखा की राजेश पासवान का मृत शव कैबिन में ही जमीन पर पड़ा हैं ।

यह खबर आग के तरह दूर -दूर तक गॉव में फैल गई जिसकी सुचना परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को दी गई सुचना पाकर थाना अध्यक्ष अपने पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो यह घटना सत्य पाया घटना की सुचना अपने वरिए पदाधिकारी टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल को दी खबर मिलने के उपरांत कुछ समय में डीएसपी घटना स्थल पर पहुँच गया तो देखा की यह हत्या दिल दहला देने वाली हैं इस निर्मम हत्या का सुचना अपने वरिए पदाधिकारी को देते हुए डॉगस्कूउट एवं एफएसएल स्पेशल टीम को बोलाकार मामला को जांच कराई गई जांच करते हुए बताया की अभी तक हमें किसी प्रकार के कोई सुराक नहीं मिल पाई हैं लेकिन बहुत जल्द हत्यारे को गिफ्तार कर जेल के सालाखों में डाल देंगे इस दुःखत समय में मांझीयामा पंचायत के सामाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिवजी,भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा,मुखिया पति राजकुमार के साथ – साथ समस्त ग्रामीणों नें शोक व्यक्त किया ।